नई दिल्ली

पीएम मोदी द्वारा लिखा गया गीत, अबंडेंस इन मिलेट्स’ ग्रैमी अवॉर्ड के लिए हुआ नॉमिनेट; साथी लेखिका फाल्गुनी पहले भी पा चुकी सम्मान,,

PM मोदी का लिखा गया गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट; साथी लेखिका फाल्गुनी पहले भी पा चुकी सम्मान

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रैमी अवार्ड विजेता फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा गया गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामित हो गया है।
मोदी की पहल पर 2023 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर यानि मोटे अनाजों का वर्ष के अभियान को समर्पित इस गाने को आवाज फाल्गुनी शाह और गौरव शाह ने दी है।

16 जून को हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज हुआ था गाना

बता दें कि मिलेट ईयर कैंपेन में तेजी लाने के लिए लिखे और गाए गए गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ को 16 जून को हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में रिलीज किया गया था। साथ ही इसे दूसरी भाषाओं में अनुवादित करने की प्रक्रिया जारी है। दुनियाभर में फालू नाम से जानी जातीं गायिका फाल्गुनी शाह पहले भी संगीत के क्षेत्र में ग्रैमी पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। अब उन्होंने मोटे अनाज के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह गीत लिखा है।

गाने की रिलीज के वक्त फालू संगीत की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर फालू की पोस्ट दोबारा से शेयर करते हुए लिखा था, ‘फालू म्यूजिक का उत्कृष्ट प्रयास। श्री अन्न या बाजरे में स्वास्थ्य और आरोग्य की प्रचुरता होती है। इस गीत के माध्यम से खाद्य सुरक्षा और भूख मिटाने के एक महत्वपूर्ण कारण के साथ रचनात्मकता का मेल हुआ है’।

 

ग्रैमी अवार्ड जीतने के बाद मुलाकात के दौरान हुई थी चर्चा

इस बारे में फाल्गुनी बताती हैं कि ग्रैमी अवार्ड जीतने के बाद जब उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई तो उस दौरान म्यूजिक पर चर्चा हुई थी। प्रधानमंत्री उन्हें मोटे अनाज पर गाना लिखने के लिए सुझाव दिया तो उनके निवदेन पर प्रधानमंत्री खुद भी इस गाने की रचना में शामिल हो गए। इस गाने में फाल्गुनी शाह, उनके पति गौरव शाह के अलावा प्रधानमंत्री मोदी की आवाज भी लोगों को सुनी जा सकती है।

न्यूज़ सोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *