अल्मोड़ा

एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित की क्राईम मीटिंग,

 

➡️सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये अधीनस्थों के साथ किया मंथन,दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

➡️बारिश के मौसम के दृष्टिगत पुलिस बल को किया अलर्ट,आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने के निर्देश

 

श्री देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 12/07/2024 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।
कर्मचारी सम्मेलन

कर्मचारी सम्मेलन में सर्वप्रथम एसएसपी महोदय द्वारा प्रत्येक थाना/चौकी व शाखाओं से आये सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर बतायी गयी समस्याओं का निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।


क्राइम मीटिंग
जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। सम्बंधित सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मा0 न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना किये जाने हेतु उपस्थित विवेचकों का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। लम्बित आनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली/जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गये। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्कूल/काँलेजों के खुलने व बंद होने के समय पुलिस गश्त भेजें।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये अधीनस्थों के साथ किया मंथन,दिये आवश्यक दिशा-निर्देश-

जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये उपस्थित अधीनस्थों के साथ विस्तृत चर्चा की गई कि हम कैसे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने में सफल हो सकते है।
सर्वप्रथम सड़क दुर्घटना के कारणों के बारे में चर्चा की गई,उनकी रोकथाम हेतु अधिनस्थों को निम्नांकित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है-
अपेक्षित जगहों पर पैराफीट/क्रैश बैरियर लगवाना
तीव्र/यू टर्न/ब्लाइंड मोड़ों पर कॉनवैक्स मिरर लगवाना
रात्रि के समय थाना क्षेत्रान्तर्गत कतिपय चिन्हित स्थानों पर वाहनों को थोड़े समय रोककर बातचीत कर भेजना
थाना क्षेत्रान्तर्गत सड़को पर गतिसीमा/तीव्र मोड़/दुर्घटना संभावित क्षेत्र/भूस्खलन क्षेत्र आदि कॉस्नरी बोर्ड लगवाना
दुर्घटना संभावित क्षेत्रो के पास चेकिंग करना व 112 वाहन से पेट्रोलिग करना
सड़क किनारे पेड़ो की शाखाओं/झाड़ियों की लॉपिंग करवाना
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्पीड ब्रेकर का निर्माण
➡️यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश-
बिना हेलमेट,तीन सवारी,नाबालिग द्वारा वाहन चलाने,वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने,ओवरलोडिंग,खतरनाक तरीके से वाहन चलाने,नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।


➡️जनपद के विवेचकों को नवीन कानूनों में पारंगत बनाने के लिये करायी प्रशिक्षण कार्यशाला –
एपीओ सुश्री सोनम सनवाल द्वारा उपस्थित विवेचकों को विवेचना के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों व नवीन कानूनों से विवेचनात्मक कार्यवाहियों में हुए बदलावों के संबन्ध में बारीकी से जानकारी दी गई।

➡️पुलिस बल को किया अलर्ट
बारिश के मौसम को देखते हुए पुलिस बल को अलर्ट किया गया और सभी थानाध्यक्षो को आपदा उपकरणों को जाँच कर कार्यशील दशा में रखने व आपदा संबन्धी सूचनाओं में तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिये गये ।
➡️नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस
नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाते हुए अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
➡️सत्यापन
बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार वेरिफिकेशन ड्राईव चलाने तथा बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
➡️यातायात व्यवस्था के लिये आवश्यक निर्देश-
जनपद क्षेत्र में विशेष कर जागेश्वर श्रावणी मेले को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने तथा सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सुगम यातायात लिए आवश्यक कार्यवाही करने व नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
➡️साईबर
साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर साईबर सेल से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।
Uttarakhand Police
Kumaun Range Uttarakhand Police
@followers
@topfans

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *