Uttarakhand Newsदेहरादून

राज्य आंदोलनकारियों अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ बड़े संघर्ष की तैयारी में जुटे।

देहरादून :- आज दिनांक 08-जून दिन शनिवार को प्रातः 11-30 बजे शहीद स्मारक पर लम्बे अरसे के बाद उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा एक बैठक आहूत की गईं।
चुनावी दौर के चलते काफी लंबे समय से राज्य आंदोलनकारियों के सारे मामले लम्बित चल रहें हैं। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी द्वारा आज आचार संहिता हटने के बाद आज राज्य आंदोलनकारियों की बैठक बुलाई औऱ बड़े संघर्ष की तैयारी को लेकर लाम्बद्ध होने की अपील की हैं।
आज बैठक का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल ने किया जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने की।
ऋषिकेश से रुकम पोखरियाल व मंच के सलाहकार केशव उनियाल ने कहा क़ि 10 पूर्व की सरकारों ने कभी भी राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा नहीं की साथी उन्हें रोजगार व पेंशन के साथ ही 10% क्षैतिज आरक्षण की सुविधा व चिकित्सा , परिवहन की सुविधाएं प्रदान की लेकिन आज केवल उपेक्षा की शिकार हैं।
पुष्पलता सिलमाणा व सुलोचना भट्ट के साथ शान्ति शर्मा ने कहा क़ि आज तक हमारे राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण के लियॆ सरकार की ओर मुह ताकने को मजबूर हैं साथ ही ट्रेजरी की व्यवस्था के तहत महीनों से पेंशन जारी नहीं हो रही हैं जिससे सेंकड़ों महिलाओं को अपने इलाज का खर्च भी नहीं उठा पा रही हैं। सरकार से मांग करते हैं क़ि वह हमारी पुरानी जिलाधिकारी कार्यालय से ही व्यवस्था बनाएं रखें।
प्रदेश प्रवक्ता/जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा क़ि आज प्रदेश के राज्य पाल महोदय पर आंदोलनकारियों से मिलने का समय नहीं हैं औऱ ना ही विधयेक पर हस्ताक्षर किये जिससे प्रश्नचिंह खड़े होते हैं। सरकार ने UCC लाकर प्रदेश के मूल निवास पर कुठाराघात करने का कार्य किया औऱ ना ही सशक्त भू कानून को लागू किया जिसका हश्र यें हो रहा क़ि प्रदेश में बहुत बड़ी लाखों की आबादी आती जा रही हैं।
राज्य आंदोलनकारी मंच अब प्रदेश बचाने हेतु सशक्त भू कानून लागू कराने एवं रोजगार बचाने के साथ अन्य आउट सोर्स एजेंसियों का विरोध करेंगी।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने सभी के सुझावों पर विचार करने के उपरान्त घॊषणा करते हुये कहा क़ि *पहले चरण में दिनांक 14-जून को दीनदयाल पार्क में धरना* दिया जायेगा। यदि सरकार फिर भी ना जागी तों *दूसरे चरण में 30-जून को दिलाराम चौक से मुख्यमन्त्री आवास कूच* किया जायेगा।
बैठक में मुख्यतः सलाहकार केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रुकम पोखरियाल , जगमोहन मेहन्दीरत्ता , गम्भीर मेवाड़ , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंगवाल , जबर सिंह पावेल , विशम्भर दत्त बौंठीयाल , शान्ति शर्मा , पुष्पलता सिलमाणा , सुलोचना भट्ट , तारा पाण्डे , राधा तिवारी , पुष्पा नेगी , गणेश डंगवाल , सतेन्द्र भण्डारी , बलबीर सिंह नेगी , मोहन खत्री , नवीन राणा , विनोद असवाल , चन्द्र किरण राणा , सुरेश कुमार , लोक बहादुर थापा , प्रेम सिंह नेगी , बीर सिंह रावत , सतेन्द्र नौगाँई , बलबीर सिंह नेगी , प्रभात डण्डरियाल , राकेश नौटियाल , राजेश्वरी नेगी , सुशील विरमानी , रघुवीर सिंह तोमर , विजय पाहवा , विमला रावत , माया खत्री , मुन्नी राणा , सावित्री नेगी ,
आदि रहें।

प्रदीप कुकरेती
प्रवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *