Friday, June 28, 2024
Latest:
देहरादून

केंद्र से आये आरएसएस नेता से प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम फैयाज अहमद ने की मुलाकात।

 

देहरादून : आज दिल्ली से देहरादून पहुँचे आरएसएस के वरिष्ठ नेता श्री ईस्वर सिंह नेगीं से होटल द्रोण में प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम फैयाज अहमद ने औपचारिक मुलाकात की।

लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर विजय हासिल करने के बाद अब दो विधानसभा मंगलौर व बद्रीनाथ सीट पर हो रहे उपचुनाव के बारे में दोनों नेताओं ने आपस मे बातचीत की उन्होंने बताया कि जैसे लोकसभा चुनावों में पसमांदाओ बढचढ कर भाजपा का साथ दिया उसी तरह विधानसभा मंगलौर सीट पर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताना है, जिसकी जिम्मेदारी श्री फैयाज अहमद को दी जाती है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में पसमांदाओ ने पूरे देशभर में मोदी जी को वोट देकर अपनी एकता का परिचय दिया है आज पसमांदा मोदी जी सबका साथ सबका विकास पर भरोसा करते है। और मोदी जी भी पसमांदाओ के विकास के लिए कई कदम उठाए है जिसका समाज को बहुत फायदा हो रहा है। जितना समाज का विकास होगा उतना देश का विकास भी होगा। उन्होंने पसमांदाओ से अपील की अपने बच्चो को धार्मिक शिक्षा के साथ साथ उच्च शिक्षा में भी आगे बढ़ाए ताकि कल उच्च पदों पर नोकरी हासिल कर अपना जीवन स्तर अच्छा कर सके।
पसमांदा समाज को लेकर दोनों ने की चर्चा
श्री ईश्वर सिंह नेगी आरएसएस की तरफ से उत्तराखंड भेजे गए हैं उन्होंने उत्तराखंड में पसमांदा का जो योगदान भारतीय जनता पार्टी की तरफ रहा है उस विषय पर बातचित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पांचो सीटों पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज का समर्थन रहा है जिसके कारण पांचो उत्तराखंड की लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में गई है। और आगे भी ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महान ऐसे ही मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा रहेगा।
आरएसएस नेता ने विश्वास दिलाया पसमांदा समाज का होगा पूरा सम्मान

आज ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष फैयाज अहमद से मिलने पहुंचे दिल्ली से आरएसएस के वरिष्ठ नेता ने बताया कि हम पसमांदा की जो भागीदारी 2024 लोकसभा चुनाव में रही है उसीपर वार्ता करने के लिए आए हैं।
ईश्वर सिंह नेगी जी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने पसमांदाओं की सुध ली है उनके हितों की मान सम्मान की कद्र की है और 85% पसमांदाओ के गांव का विशेष तौर पर ध्यान रखते हैं इसी कारण हम लोग वार्ता करने के लिए देहरादून आए हैं और हमारी फैयाज अहमद जी से सकारात्मक बातचीत हुई है।
इस अवसर पर बोलते हुए ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज के प्रदेश अध्यक्ष फैयाज अहमद ने कहा कि हम 85% पसमांदा मोदी जी के समर्थक हैं सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास में आस्था रखने वाले लोग हैं हम लोग राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग हैं राष्ट्र हमारे लिए सर्वोपरि है हम लोग मोदी जी पर पूरा भरोसा रखते हैं मोदी जी हमारे लिए चिंतन मनन करने वाले प्रधानमंत्री हैं।
फैयाज अहमद ने कहा कि हम लोगों के हालात की जिम्मेदार सबसे पहले कांग्रेस पार्टी है उसके बाद समाजवादी पार्टी है उसके बाद बहुजन समाज पार्टी है उसके बाद आम आदमी पार्टी है इन सब पार्टियों ने हमारा शैक्षिक सामाजिक आर्थिक उत्पीड़न किया है हम लोगों को अनपढ़ रखा केवल हमारा वोट हासिल किया बाकी हमें ऐसे ही हाल पर छोड़ दिया था।
फैयाज अहमद ने कहा मोदी जी ने ही हम पसमांदाओं को भारत में एक पहचान दिलाई है।
लोग यह समझते हैं कि यह पसमांदा कहां से आ गए पर हम भारतीय मूल के ओबीसी लोगों को पसमांदा कहते हैं जो मुस्लिम दलितों में आते हैं।
अब हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारी बात की है हर फॉर्म से हमारे मुद्दे को उठाते हैं हमारे लिए आत्म चिंतन करते हैं और मोदी जी के शासन में हम पसमांदाओ के गांव की तरक्की रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य इन सब बातों पर ध्यान दिया जा रहा है और योजनाएं बनाई जा रही हैं जिसे हम 85 परसेंट पसमांदा देश के प्रधानमंत्री का आभार और धन्यवाद अदा करते हैं।
इस अवसर पर देवेंद्र सिंह नेगी ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महज के युवा प्रदेश अध्यक्ष नदीम अहमद प्रदेश महासचिव कलीम अहमद अल्वी प्रदेश सचिव शराफत अंसारी देहरादून जिला अध्यक्ष वसीम अहमद देहरादून महानगर अध्यक्ष आहिल खान यमन अंसारी गुलरेज अंसारी इश्तियाक अल्वी मुन्ना अल्वी आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *