Sunday, September 8, 2024
Latest:
देहरादून

*सहसपुर क्षेत्र से चोरी हुए डम्पर को त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर दिल्ली से किया बरामद।*

 

*अपराधियों के हौसले पस्त करती दून पुलिस

*एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति एवं घेराबंदी से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किये गये डम्पर को दिल्ली में छोड कर होना पडा फरार।*

*थाना सहसपुर*

दिनांक 12-12-23 को वादी श्री राकेश जैन निवासी फतेहपुर ग्रांट एटनबाग हरबर्टपुर द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित तहरीर दी गई की सुबह करीब 04 से साढे 4 बजे के बीच उनके बैरागीवाला स्थित जैन पैट्रोल पंप से अज्ञात चोरों द्वारा उनका डंपर संख्या: यूके-16-सीए-2357 चोरी कर लिया है, तहरीर के आधार तत्काल घटना के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए एक एडवांस टीम को अज्ञात चोरों के संभावित रास्तों पर पड़ने वाले टोल प्लाजा पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घेराबंदी एंव किये गये त्वरित प्रयासो के चलते अज्ञात चोरों को डंपर छोड कर भाग़ने पर मजबूर होना पड़ा। जिसके फलस्वरूप 12 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा चोरी किये गये डंपर को नरेला दिल्ली से बरामद किया गया। घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

*बरामदगी:-*
डम्फर 12 टायरा संख्या: यूके-16-सीए-2357 (कीमत 50 लाख रू0)

*पुलिस टीम सहसपुर*

1- उ0नि0 गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष सहसपुर
2- व0उ0नि0 प्रमोद कुमार
3- कानि पवन, कानि नीरज, कानि नरेश पंत, कानि संदीप, कानि मंदीप
पुलिस टीम विकासनगर
1- उ0नि0 प्रवीण सैनी
2- कानि प्रवीन, कानि कुलदीप

*पुलिस टीम एसओजी*

1- निरीक्षक मुकेश त्यागी
2- उ0नि0 दीपक धारीवाल
3- कानि नवनीत, कानि वीरेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *