हल्द्वानी

साइबर क्राइम ! ऑन लाईन स्कूटी खरीदने के चक्कर में 2 लाख से ज्यादा गवाएं शिक्षक ने,,

हल्द्वानी : साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आये दिन पढ़े लिखे लोग भी उनके झांसे में आ रहे है। अब ठगों ने एक शिक्षक को अपने जाल में फंसा लिया। स्कूटी खरीदने के चक्कर में शिक्षक ने दो लाख की रकम गंवा दी। जब और रूपयों की डिमांड हुई तब उसे अपने साथ हो रही ठगी का अहसास हुआ। शिक्षक अब शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा।
जानकारी के अनुसार दमुवाढूंगा निवासी एक शिक्षक को स्कूटी खरीदनी थी। ऐसे में उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई। युवक ने खुद को फौजी बताते हुए हल्द्वानी में तैनात बताया। उसके कहा कि 2021 मॉडल की एक उसके पास स्कूटी है, जिसे वह बेचना चाहता है। शिक्षक और युवक के बीच 26 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। लेकिन दोनों के बीच मुलाकात नहीं हुई।
ठग ने स्कूटी इंश्योरेंस के नाम पर 120 रुपए की मांग की तो शिक्षक ने ऑनलाइन पेमेंट कर दी। इसके बाद फिर फोन आया जिस पर उसने कहा कि उसने 120 नहीं बल्कि 15120 रुपए मांगे थे। तो शिक्षक ने रूपये डाल दिये। इस बीच ठग ने उन्हें ऐसे बातों की में उलझाया कि वह रूपये देते गये। उन्होंने उसे कुल 202520 रुपये दे दिये। जब वह 59 हजार रुपए और मांगने लगा तो शिक्षक को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद वह काठगोदाम थाने पहुंच गए। काठगोदाम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है।

उत्तराखंड साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा सोशल मीडिया व अखबारों द्वारा समय समय पर साइबर क्राइम से बचने के लिए  एडवाइजरी  जारी करती आ रही है, जिसका संज्ञान अवश्य ले।

उत्तराखंड एसटीएफ ने साईबर क्राईम से बचाने के लिए जारी की एडवाइजरी, देखे महत्वपूर्ण जानकारी

कोई भी साइबर अपराध शिकायत एनसीआरपी पोर्टल (www.cybercrime.gov.in

वित्तीय धोखाधड़ी शिकायत- 1930

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *