देहरादून

दूंन बन्द करने की मुहिम को नही मिला जन समर्थन, शहर भर में सामान्य रही स्थिति, किसी भी अप्रिय घटना के लिए पुलिस तैनात

देहरादून: रायपुर थानागर्त डोभाल चौक गोलीबारी की घटना को लेकर आज दून बंद का आह्वान पूरी तरह से बेअसर रहा, बंद आह्वान को जनसमर्थन न मिलने एवं जनजीवन पूर्व की भांति समान्य रहा वहीं कुछ लोगों द्वारा डोभाल चौक के पास प्रदर्शन करते हुए यातायात को बाधित करने का प्रयास किया गया, जिससे  वहाँ पर जाम की स्थिति बन गई ओर ईसी जाम में एम्बुलेंस व अन्य वाहनों के फसने से मरीजों सहित आम शहरवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, पहले से तैनात पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद भी  प्रदर्शनकारी रोड जाम करने पर आमादा रहे. ऐसे में पुलिस द्वारा मौके से लोगों को भडकाने का प्रयास व यातायात बाधित करने के मामले में कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर सुद्धोवाला भेजा दिया गया है।

रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक गोलीकांड में दून पुलिस पहले दिन से ही अपनी तफ्तीश में जी जान से जुटी हुई है और अपनी सटीक कार्यवाही से इस गोलीकांड में शामिल सभी सात अभियुक्तों को हिरासत में ले चुकी है।

जब पुलिस द्वारा सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है तो अब इस तरह से शहर को बंद करना कोई औचित्य नही बनता है अब पुलिस किस तरह से इनके उपर धाराएं लगाती है उस पर नजर रखना चाहिए था, मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बदमाशो पर शख्त कार्यवाही के निर्देश पुलिस को दिए है।

आज विभिन्न संगठनों द्वारा दूंन बन्द करने के आहवान को नही मिला जन समर्थन शहर भर में स्थिति सामान्य देखने को मिली है।
अब जबकि पुलिस ने सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है ।
ऐसे में धरना प्रदर्शन या शहर को बन्द कर आम पब्लिक को परेशानी में डालना कोई औचित्य नही है, जरूरत है अब इन अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की उसपर पुलिस अपना काम कर रही है, ओर पीड़ितों को चाहिए पुलिस अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर गम्भीर धाराओं पर मुकदमा दर्ज करके इन अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।
यह अपराध क्यो हुआ उस पर गौर करने वाली बात है, आखिर इन अपराधियो की रिपोर्ट पहले क्यो नही की गई, अगर पुलिस के संज्ञान में पहले से इस मामले को डाला जाता तो पुलिस अपना काम करती और इस तरह की धटना पर अंकुश लग गया होता, लेकिन इस दुःखद घटना में परिवार ने अपना सदस्य खोया है जो बहुत ही निंदनीय है।
एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में दूंन में अभी तक घटित मामलों में तेजी से कार्यवाही कर अपराधी सलाखों के अंदर भेजे गए है। विल्डर साहनी आत्महत्या मामले में गुप्ता बन्धुओ की गिरफ्तारी कर जेल भेजने में दून पुलिस ने कोई कोताही नही बरती है। जबकि गुप्ता बन्धुओ के हाई प्रोफाइल भी इस गिरफ्तारी में काम नही आई थी।

 

डोभाल चौक पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल सभी अभियुक्तो के विरुद्ध की जाएगी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *