यमकेश्वर

यमकेश्वर में भालुओं के हमलों में घायल महिला व बच्चियों के सहायता को आगे आये क्षेत्र के गणमान्य,,,

 

  • सोसल मीडिया व समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रसारित हुई खबर का वन विभाग ने लिया संज्ञान रेंज के अधिकारी स्वंम अस्पताल पहुँचकर सरकारी मदद दी।

यमकेश्वर-: दिनांक 13/ 4/ 2021 को ग्राम पंचायत घाईखाल में भालूओं के हमले में हुए घायल श्रीमती सुल्ली देवी, कुमारी मोनिका, कुमारी सोनिया का इलाज राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश मैं कराया जा रहा है।

इस खबर को सोशल मीडिया व समाचार पत्रों ने प्रमुखता से स्थान दिया जिसका परिणाम यह हुआ कि वन विभाग की टीम लाल ढांग रेंज के रेंजर श्री विद्रपाल जी के नेतृत्व में पट्टी पटवारी उदयपुर मल्ला भूपेंद्र सिंह जी के साथ अस्पताल में पहुंचे, ओर उन्होंने प्रत्येक घायल को 4500-4500 रुपए का नगद मुआवजा दीया उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यदि उस क्षेत्र में फिर से भालू दिखा तो उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम भेजी जाएगी और साथ ही घायलों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।

ग्राम प्रधान श्री चंद्रमोहन सिंह रोथाण जी ने बताया कि प्रधान संगठन अध्यक्ष यम्केश्वर के श्रीमती मीना बेलवाल जी ने भी घायलों को ₹5000 की आर्थिक सहायता दी प्रधान संगठन यमकेश्वर के मीडिया प्रभारी श्री सत्या हर्षवाल ने बताया कि यमकेश्वर के सभी प्रधान जन इन लोगों की उचित आर्थिक मदद करेंगे घायलों का हालचाल जानने जिला पंचायत सदस्य श्री विनोद डबराल अस्पताल पहुंचे उन्होंने सरकार से ग्राम पंचायत घाईखाल के लिए सड़क, पानी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाने की मांग की जेष्ठ प्रमुख श्री दिनेश चंद्र भट्ट ने कहा कि पूरे यमकेश्वर के जंगल इस समय आग से धधक रहे हैं जिस कारण ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं। इसलिए वन विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ अपने क्षेत्र में कार्य करना चाहिए एवं जन सामान्य को आग ना लगाने के प्रति जागरूक करने की अपील की प्रधान चंद्रमोहन सिंह रौथान ने कहा कि जहां पर कल भालूओं द्वारा हमला किया गया वहीं ग्रामीणों का वर्तमान पेयजल स्रोत है जहां से 3 साल की बच्ची से लेकर बुजुर्ग लोग तक दिन रात एक एक बूंद पानी के लिए स्रोत के किनारे जंगल में बैठे रहते हैं इन लोगों को भी पानी की एक-एक बूंद के लिए अपनी जान हथेली पर लेकर बैठना पड़ रहा है मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नितिन बड़ौला, मंडल मंत्री मदन जोशी, न्याय पंचायत मागथा व नौगांव मैं ग्राम्या विकास विभाग मैं कार्यरत जी आर एस पुनीत रावत , प्रधान प्रतिनिधि कुमारथा कमल रावत, प्रधान प्रतिनिधि बूंगा हरीश,गुड्डी देवी, मुकेश, रणजीत, भूपेंद्र एवं घायलों के परिवार जन उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *