Sunday, September 8, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsदेहरादून

*लोगों के साथ जहरखुरानी करने वाला गिरोह चढा दून पुलिस के हत्थे।*

 

 

*जहरखुरानी गिरोह के 04 शातिर अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*गिरफ्तार चारों अभियुक्त है नेपाली मूल के, नेपाली लोगो को ही बनाते थे अपना शिकार*

*यात्रा/पर्यटक सीजन के दौरान पहाड से पैसा कमाकर वापस नेपाल जाने वाले मजदूर वर्ग के लोग रहते थे अभियुक्तो के निशाने पर*

*लोगों को अपने विश्वास में लेकर उनके खाने/पेय पदार्थों में नशीला पदार्थ मिलाकर देते थे घटनाओं को अंजाम।*

*कोतवाली ऋषिकेश*

*घटना का विवरण-*

दिनांक: 10-07-2024 को शिकायतकर्ता श्री धर्मराज मल्ल पुत्र मनग मल्ल नि- वार्ड न0- 01 ग्राम- तुमचा, जिला हुमला, नेपाल द्वारा थाना ऋषिकेश पर तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक: 08-07-2024 को वो पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के बाहर अपने घर नेपाल जाने के लिये बैठे थे, इसी दौरान उनके पास नेपाली मूल के चार लोग ( 01महिला व 03 पुरूष ) आये और उन्होने बताया कि वो भी नेपाल के रहने वाले है तथा नेपाल ही जा रहे है। उन्होने वादी को अपना नाम जमुना देवी, सदानन्द, पूरण सिंह, गगन बहादुर शाही बताया तथा उन्हें अपने विश्वास में लेकर अपने साथ इन्द्रानगर के पास एक ढाबे में ले गये और खाना खाने के दौरान उन लोगो द्वारा खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया और जब कुछ देर बाद होश में आया तो उनकी जेब में रखे रूपये गायब थे, जिन्हें निश्चित ही उन्ही चार लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया, जिस पर कोतवाली ऋषिकेश में उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध तत्काल मु०अ०सँ० – 377/2024 धारा 123 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों का हुलिया प्राप्त सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल चारों अभियुक्तों को पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया, जो रेलवे स्टेशन के पास किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।

*पूछताछ विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लोग ऋषिकेश व गढवाल के अन्य जनपदों में पूर्व में दिहाडी मजदूरी का काम करते थे, जिस कारण उन्हें जानकारी थी कि यात्रा सीजन के दौरान नेपाली मूल के जो व्यक्ति अलग-अलग धामों में यात्रियों को ले जाने का काम करते हैं, वे बरसात का सीजन शुरू होते ही वापस नेपाल जाने के लिये ऋषिकेश आदि स्थानो पर आते हैं तथा उनके पास सीजन के दौरान कमाये गये काफी पैसे भी होते हैं, अभियुक्त गण ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनसे घुल मिल जाते हैं तथा स्वयं भी नेपाल जाने की बात कहकर उन्हें अपने विश्वास में ले लेते हैं। इस काम के लिये अभियुक्त अपने साथ महिलाओं को भी रखते हैं, जिससे वे लोग आसानी से उनके झांसे में आ जाते हैं, जिसके उपरान्त अभियुक्त ऐसे व्यक्तियों को खाना खाने अथवा दारू पीने के बहाने से अपने साथ ले जाते हैं तथा उन्हें खाने अथवा शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर देते थे तथा उसके बाद अभियुक्त उनके पास रखे पैसे व अन्य सामान चोरी कर वहां से फरार हो जाते थे।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- जमुना देवी पत्नी नरेश राणा निवासी काले की ढाल, ऋषिकेश मूल निवासी नगरपालिका कोलपुरी, थाना कोलपुरी, जिला बाँके, नेपाल, उम्र 33 वर्ष
2- सदानंद धमाला पुत्र नरदेव धमाला निवासी वार्ड न0 18, प्रेमनगर बाजार डोईवाला, मूल निवासी नगर पालिका कोलपुरी, थाना कोलपुरी, जिला बाँके, नेपाल, उम्र 38 वर्ष
3- पूरण सिह पुत्र राम सिह निवासी मिस्सरवाला, डोईवाला मूल निवासी ग्राम बाजरा, थाना जुड्डी, जिला बाजरा, नेपाल, उम्र 40 वर्ष
4- गगन बहादुर शाही पुत्र हंस बहादुर शाही निवासी ग्राम पचाल झरना, थाना पचाल झरना, जिला कालीकोट, नेपाल, उम्र 33 वर्ष

*बरामदगी:-*

1- वादी की जेब से निकाले गये 5700/-रु0 नगद

*पुलिस टीम :-*
1- म0उ0नि0 आरती कलूडा, कोतवाली ऋषिकेश
2- कानि दिनेश महर,
3- कानि0 कुलदीप सिह
4- कानि0 दिनेश कांमली,
5- कानि0 अमित राणा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *