Friday, June 28, 2024
Latest:
Uttarakhand Newsउत्तराखंडदेहरादून

देवभूमि में चारो धामों में यूटूबरो व रील बनाने वालो के लिये सरकार ने जारी किया आदेश, पढ़िए पूरी खबर।

देवभूमि में चारो धामों में यूटूबरो व रील बनाने वालो के लिये सरकार ने जारी किया आदेश, 

सचिव,

संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला विभाग, उत्तराखण्ड शासन।

राज्य में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित की जा रही है, जिसमें सभी राज्यों से काफी अधिक संख्या में तीर्थयात्री दर्शन हेतु आ रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से दर्शन कराये जाने हेतु व्यवस्था बनायी गयी है, किन्तु वर्तमान में संज्ञानित हुआ है, कि कुछ व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी / Reels बनायी जा रही है, जिससे उक्त वीडियोग्राफी को देखने हेतु मंदिर परिसर में एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा हो रही है। अतः श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चारोधामों में मन्दिर परिसर की 50 मी0 की परिधि में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी / Reels बनाये जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाना सुनिश्चित करें।

कृपया उक्त आदेशों का अनुपालन शीघ्र सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।


सचिव,

परिवहन विभाग, उत्तराखण्ड शासन।

राज्य में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित की जा रही है, जिसमें सभी राज्यों से काफी अधिक संख्या में तीर्थयात्री दर्शन हेतु आ रहे हैं। पर्यटन विभाग द्वारा सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाये जाने हेतु श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। श्रद्धालुओं द्वारा धामों के दर्शन हेतु तिथि के अनुरूप रजिस्ट्रेशन किया जाता है, जिसके क्रम में परिवहन विभाग द्वारा ट्रिप कार्ड आई०डी० निर्गत की जाना अपेक्षित है, जिससे धामों पर भीड़ नियंत्रण में कोई असुविधा न हो।

उपरोक्त के अनुसार ही श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु निर्धारित तिथि (Registration Date) के अनुसार ही ट्रिप कार्ड आई०डी० निर्गत किया जाना सुनिश्चित किया जाय। कृपया उक्त आदेशों का अनुपालन शीघ्र सुनिश्चित करायें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *