Friday, June 28, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेश

दुःखद खबर : पत्नी को परीक्षा दिलाकर वापिस लौट रहे पति पत्नी की कार दुर्घटना में दुःखद मौत ।।

पत्नी को परीक्षा दिलाकर वापिस लौट रहे पति पत्नी की कार दुर्घटना में दुःखद मौत ।

घर मे एक साल का बेटा दादी की गोद मे बैठकर बार बार पूछ रहा ममा पापा कब आएंगे।।

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें पति-पत्नी जिंदा जल गए हैं। हरदोई- सांडी मार्ग पर सांडी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित हुई अर्टिगा कर सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकरा गई। जिसमें अचानक आग लग गई और गाड़ी में सवार पति-पत्नी कि जिंदा जलकर मौत हो गई। अग्निशमन वाहन के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया तब तक दंपति की मौत हो चुकी थी।बताया जा रहा है कि जिस कार में आग लगी है वह मारुति कंपनी की अर्टिगा सीएनजी लगी हुई थी जिस वजह से कार ने तेजी से आग पकड़ ली।

गाड़ी से नहीं निकाल पाए पति- पत्नी

सांडी थाना क्षेत्र के कान्हा गौशाला के पास एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकरा गई इसके बाद कार में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दंपति गाड़ी से निकलने में नाकाम रहे और उसी में जलकर मौत हो गई।प्रतिदर्शियों के अनुसार पति-पत्नी सीट बेल्ट लगाए थे इसलिए वह बाहर नहीं निकल सके। घटना में कार सवार शहर कोतवाली क्षेत्र के रद्धेपुरवा रोड निवासी आकाश पाल कीर्तिपाल को सांडी में परीक्षा दिलाने के लिए लेकर गए थे लौटते समय कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र सांडी थाना अध्यक्ष छोटेलाल मौके पर पहुंच गए।

आकाश पाल के पिता राज किशोर पाल की आर्थिक स्थिति सामान्य है। उनकी कई निजी दुकानें हैं, जिन्हें किराए पर उठा रखा है। एक दुकान में वह इलेक्ट्रॉनिक शॉप चलाते हैं। परिवार में पत्नी आशा, दो पुत्र आकाश और अंकित व एक पुत्री प्रियांशु है।

एक झटके में ही हो गया सब कुछ खत्म
दो साल पहले आकाश की शादी सुरसा थाना क्षेत्र के म्योनी निवासी कीमती उर्फ कीर्ति के साथ की थी। कीर्ति के घरवालों ने शादी में उपहार के तौर पर अर्टिगा कार आकाश को दी थी। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक झटके में ही सब खत्म हो गया। शादी में जो कार उपहार में मिली थी, उसी में एक तरह से दोनों का अंतिम संस्कार हो गया।

दादी की गोद में मासूम को नही पता उसके माता पिता नही रहे।7

आकाश और कीर्ति को एक बेटा भी है। एक साल के देव को वह शुक्रवार को घर छोड़कर गए थे। देव अपनी दादी आशा की गोद में खूब खेलता है। शुक्रवार को भी वह खेलता रहा। शाम को घर में कोहराम मचा तब वह सो रहा था, जागा तो दादी ने बिलखते हुए उसे उठा लिया। वह सबको देख रहा था, लेकिन उसे एहसास ही नहीं था महज एक साल की उम्र में उस पर कितना बड़ा कष्ट आ गया है।

ग्रामीणों ने खूब किए प्रयास, मगर पूरी नहीं हुई आस

कार में आग लगने के बाद आकाश और कीर्ति को निकालने की कोशिश ग्रामीणों ने की। आग तेज होने के कारण ग्रामीण पास भी नहीं पहुंच पा रहे थे। किसी तरह ग्रामीणों ने कार का एक दरवाजा खोल दिया। ग्रामीणों को आस थी कि दरवाजा खुलते ही कम से कम कीर्ति तो बाहर निकल ही आएगी। कीर्ति निकलने की कोशिश करती भी नजर आई, लेकिन सीटबेल्ट लगी होने के कारण न तो कीर्ति बाहर निकल पाई और न ही आकाश।

घटना की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया‌। बता दें कि दोनों की दो साल पहले ही शादी हुई थी।दोनों को एक मासूम बच्‍चा भी है। वहीं पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। आकाश पाल ने लखनऊ से एक कार खरीदी थी. आकाश कार चलाता था। जबकि उसके पिता घर पर ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *