Uttarakhand Newsदेहरादून

मंत्री डॉ प्रेम चन्द्र अग्रवाल द्वारा नगर पालिका परिषद डोईवाला को तृतीय श्रेणी से प्रथम श्रेणी करने पर क्षेत्र वासियों ने स्वागत अभिनंदन किया।

 

डोईवाला 17 अगस्त 2024 । नगर पालिका परिषद को तृतीय श्रेणी से प्रथम श्रेणी में करने पर क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल का स्वागत कर अभिनंदन किया। इस दौरान डा. अग्रवाल का आभार प्रकट करते हुए उन्हें विकास पुरूष की संज्ञा दी गई। इससे पूर्व भाजपा युवा मोर्चा द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।

शनिवार को बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद रेलवे रोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि डोईवाला के सदैव अभिभावक के रूप में डा. अग्रवाल रहते है। कहा कि लंबे समय से शवदाह गृह बनाने की मांग हो रही थी, स्थानीय लोग डा. अग्रवाल से इस समस्या के निदान के लिए मांग की। जिस पर आज शवदाह गृह का निर्माण भी अंतिम चरण में है।

विधायक श्री गैरोला ने कहा कि नगर पालिका परिषद डोईवाला को तृतीय श्रेणी से प्रथम श्रेणी करने से क्षेत्र का विकास होगा। कहा कि यहां अधिक धनराशि का बजट आएगा। जिसका उपयोग विकास कार्यों के लिए होगा। उन्होंने डा. अग्रवाल को क्षेत्रवासियों की ओर से आभार भी जताया।

पूर्व राज्यमंत्री करन बोहरा ने कहा कि मंत्री डा. अग्रवाल के परिवार ने सदैव डोईवाला के विकास के लिए कार्य किया। कहा कि उनके पिता स्व. मांगेराम जी ने केशवपुरी बस्ती को बसाकर लोगों पर उपकार किये। कहा कि अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल के नाम से चौक का नाम रखकर और उनकी प्रतिमा बनाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी है। कहा कि शुगर मिल की भी दशा सुधरी है। शुगर मिल में मृतक आश्रित को भी नोकरी मिलेगी, जिसका कैबिनेट में निर्णय लिया गया है। इसके लिए भी मंत्री डॉ अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया।

इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि डोईवाला मेरी जन्मभूमि है और ऋषिकेश मेरी कर्मभूमि हैं। कहा कि यहाँ की समस्याओं को भलीभाँति जानते हैं। यहाँ की जनता का मुझ पर कर्ज है। कहा कि मेरा भी फर्ज हैं ब्याज सहित काम करने का। कहा कि शहीद दुर्गामल्ल के सम्मान में चौक का सौंदर्यीकरण, शवदाह गृह का निर्माण, डोईवाला राजकीय महाविद्यालय, नगर पालिका उच्चीकरण जैसे अनेक कार्य किये गए हैं। कहा कि पर्यावरण मित्रों के वेतन में वृद्धि कर उनका सम्मान किया है।

उन्होंने कहा कि 2016 में नगर पंचायत से उच्चीकरण कर नगर पालिका बनाने का काम किया। आठ सालों में इसे तृतीय श्रेणी से प्रथम श्रेणी में करने का काम किया है। कहा कि अब डोईवाला नगर पालिका में बजट की कमी नहीं होगी, विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे।

इस मौके पर स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला, मण्डल अध्यक्ष डोईवाला नरेंद्र नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, पूर्व राज्यमंत्री करन बोहरा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन, महामंत्री सुबोध जिंदल, पूर्व सदस्य उत्तराखंड लोक सेवा आयोग डॉ सुमेर चंद, जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल, उप जिलाधिकारी अर्पणा ढोंडियाल, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, जिला मंत्री उषा कोठारी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नितिन कोठारी, मण्डल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सुंदर लोधी, दरपान बोहरा, सुरेंद्र राणा, विक्रम नेगी, प्रमोद गोयल, कोमल देवी, मंजू नेगी, वर्षा वर्मा, राम मूर्ति ताई, कृष्णा तड़ियाल, मीडिया प्रभारी भाजपा भारत गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *