Uttarakhand Newsदेहरादून

बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस पर उत्तरांचल बैंक एम्प्लाइज यूनियन के कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी सम्पन्न हुई, सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे।

आज दिनांक 17-07-2024 को उत्तरांचल बैंक इम्प्लाईज़ यूनियन के केन्द्रिय कार्यालय नेशविला रोड, देहरादून में राष्ट्रीयकरण दिवस के उपलक्ष में एक सभा का आयोजन किया गया। ए०आई०बी०ई०ए० के निर्देशानुसार राष्ट्रीयकरण दिवस 10 जुलाई से 25 जुलाई के बीच मनाया जाना है। आज की सभा की अध्यक्षता साथी अनिल जैन और संचालन साथी चन्द्रकान्त जोशी ने किया। इस उपलक्ष में साथी जगमोहन मेंदीरत्ता (पूर्व महासचिव यू०बी०ई०यू०) को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। सभा में उपस्थित सभी साथियों ने अपने विचार व्यक्त किये और एक स्वर में बैंकों के राष्ट्रीयकरण स्वरूप को बचाने का आहवान किया। मुख्य अतिथि साथी जगमोहन मेंदीरत्ता ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण मुख्यतः किसानों के उत्थान, छोटे व मंझले व्यवसाईयो और समाज के गरीब तबके के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिये किया गया था। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि सरकार इस राष्ट्रीयकरण के स्वरूप को खत्म करने का प्रयास कर रही है। नित्य ऐसी नीतियों को लाया जा रहा है जिससे राष्ट्रीयकरण का स्वरूप समाप्त हो जाये। उन्होंने सभी बैंक कर्मियों से इस राष्ट्रीयकरण के स्वरूप को बचाने का आहवान किया और आगे के संघर्ष के लिये तैयार रहने को कहा। इस उपलक्ष में साथी विनय शर्मा, साथी राजन पुण्डीर, साथी बी०पी० सुन्दरियाल, और अन्य वरिष्ठ साथीयों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अन्त में अध्यक्ष साथी अनिल जैन ने भी राष्ट्रीयकरण स्वरूप को बचाने के लिये हर सम्भव संघर्ष के लिये तैयार रहने का आहवान किया और इसके साथ सभा की समाप्ति की घोषणा की। सभा में साथी आर०के० गैरोला, गोपाल तोमर, विनोद उनियाल, मुरारी लाल नौटियाल, आकाश उनियाल, सन्नी कुमार, के०के० शर्मा, बन्टी कुमार, रूचिका सुयाल, आबगाएक नबीन कुमार, महेश गुप्ता, सौरभ शर्मा, बी० के० ओझा, संजय तोमर, ललित भट्ट, सजवीर सिंह, संदीप कुमार, सरज कमल, एकता गुलाटी, आदित्य पुंडीर, रजनीश अग्रवाल, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे। अमर सिंह नारायण सिंह

आपका साथी,

चन्द्र कांत जोशी महासचिव यू०बी०३०यू०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *