Sunday, September 8, 2024
Latest:
Uncategorized

बेटे ने चोरी का सोना बेचा बाप को, बाप ने बैंक में गिरवी रख दिया जेवर, फिर भी पुलिस से बच नही सका,,।

हल्द्वानी-:  आपने आज तक कई चोरी की घटनाएं सुनीं होगीं। चोरी के बाद अधिकांश लोग माल बेच देते है। या तो किसी ज्वैलर्स को या फिर छिपा देते है। लेकिन हल्द्वानी में गजब का मामला सामने आया। जहां एक युवक ने पहले बंद घर से जेवरात चुराये। इसके बाद चोरी के जेवरात अपने पिता को ही बेच डाले। पर मामला यहीं नहीं रूका। पिता उन जेवरातों को बैंक में गिरवी रख आया। अब जब पिता बैंक से जेवरात लेने गया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। आइये जानते है पूरा मामला…

विगत 13 अगस्त को बनभूलपुरा के मलिक का बगीचे निवासी मो. आरिफ ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर देते हुए कहा कि वह 10 अगस्त को अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में टांडा बादली रामपुर गया था। जब वह 13 अगस्त को वापस लौटा तो देखा कि उसके घर से नगदी व जेवरात चोरी हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिए तलाश शुरू कर दी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर टीम ने इंदिरानगर में रेलवे पटरी के पास एक संदिग्ध को पकड़ा। जब पुलिस ने उसकी तलाशी की तो उसके पास से तीन चांदी की अंगूठी व 850 रुपये बरामद हुए।

इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम अंसारी कॉलोनी गौलापार निवासी सैफ अली बताया। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि विगत 11 अगस्त की रात मलिक के बगीचे में स्थित एक बंद घर में घुसकर उसने सोना-चांदी व 1200 रुपये चोरी किए। इसके बाद उसने सोने का पैंडल अपने सौतेले पिता को 7500 रुपये में बेच दिया। जिसके बाद पिता से पूछताछ कि तो पिता ने बताया कि बेटे सैफ से सोना खरीदकर उसने बैंक में गिरवीरख दिया था। लेकिन जब बेटा बार-बार और रुपये मांगने लगा तो उसने बैंक से सोना निकाल लिया। शनिवार को वह सोना बेटे को देने वापस आ रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *