Uttarakhand Newsदेहरादून

मुख्यमंत्री धामी की जीरो टॉलरेंस सरकार में खैर नहीं भष्ट्राचारियो की, अब खंड शिक्षा अधिकारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।

 घूस मांगने का आरोपी बीईओ अयाजुदीन।

 भ्रष्टाचार पर विजिलेंस का प्रहार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खुली छूट के बाद तेज होता जा रहा है। अब विजिलेंस की देहरादून सेक्टर की टीम ने हरिद्वार के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अयाजुदीन को 10 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बीईओ ने एक शिक्षक से उन्हें जांच में क्लीनचिट देने के लिए घूस की मांग की थी। विजिलेंस की टीम अब आरोपी बीईओ की संपत्ति की जांच में भी जुट गई है।

विजिलेंस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के खानपुर के एक शिक्षक की शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई थी। प्रकरण की जांच खानपुर के बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) अयाजुदीन को सौंपी गई थी। आरोप है कि जांच में क्लीनचिट देने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक से घूस मांगी। इसके बिना जांच में राहत न देने का भय भी बनाया जा रहा था।

शिक्षक घूस देने के तैयार नहीं था और खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई चाहता था। विजिलेंस को मिली शिकायत के बाद प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके क्रम में ट्रैप टीम गठित करते हुए विजिलेंस की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुदीन को 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस के रडार पर अभी एक दर्जन से अधिक और कार्मिक बताए जा रहे हैं।

उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस सरकार पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पिछले तीन सालो से अच्छा काम कर रही है उत्तराखंड के कई जिलों में रिश्वत खोर अफसरों को धामी सरकार जेल भेज चुकी है बड़े अफसरों से लेकर कई विभागों में भ्रष्ट अफसरों से लेकर कर्मी धामी सरकार में पकड़े जा चुके है जो बताता है राज्य में धाकड़ धामी देवभूमि में जनता के दिलो में जगह बना रहे है

उत्तराखंड में सीएम धामी अपने राजनैतिक विजन से जनता तक पहुंच बना पाने में सफल रहे है अभी तक धामी सरकार पर कोई भी ऐसा आरोप नहीं लगा है जो पिछली सरकारों में लगता रहा है सीएम धामी अपनी साफ छवि के चलते पीएम नरेंद्र मोदी की गुड बुक में रहे है ऐसे में धामी सरकार उत्तराखंड में ऐसे अफसरों पर लगातार करवाही कर रही है जो अनुचित तरीके से धन लेते है राज्य में करीब 50 से अधिक अफसरों कर्मियों को अभी तक विजिलेंस अपनी करवाही से जेल में भेज चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *