Uttarakhand News

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा बर्बरता से पिटाई के बाद जेल में रणवीर सिंह रावत की मृत्यु की हो न्यायिक जाँच व संलिप्त पुलिस कर्मियों पर हो हत्या का मुकदमा दर्ज- धीरेन्द्र प्रताप

 

ऋषिकेश ;-
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि ढालवाला में रह रहे मंदार टिहरी गढवाल निवासी युवक रणवीर सिंह रावत जो विश्वनाथ बस का कंडक्टर था की ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा बर्बरता से पिटाई व जिला कारागार देहरादून मे मृत्यु की घटना शर्मसार करने वाली है। उन्होंने इस अमानवीय घटना को बहुत ही दुःखद एवं निंदनीय ह जिससे लोगो में काफी रोष है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे गये ज्ञापन में। मुख्यमंत्री से इस कांड के दोषी ऋषिकेश कोतवाली पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई बर्बरता से पिटाई के बाद जेल में मृत्यु की न्यायिक जाँच व संलिप्त पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है धीरेंद्र प्रताप ने इस कांड को पुलिस की प्रबलता का भयानक नमूना बताया और भाजपा द्वारा जीरो टॉलरेंस के ढोल पीटने को को मजाक बताया।

ज्ञापन

श्री पुष्कर सिंह धामी जी
माननीय मुख्यमंत्री ,उत्तराखंड
विषय : अमानवीय घटना ढालवाला टिहरीं गढ़वाल से गिरप्तार रणवीर सिंह रावत की बेबरता से पिटाई के बाद कारागार में मृत्यु की हो न्यायिक जांच ।
आदरणीय मुख्यमंत्री जी ,
मंदार टिहरी गढ़वाल निवासी विश्वनाथ बस सेवा में कंडक्टर रणवीर सिह रावत की ऋषिकेश पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार बेरहमी से पिटाई की गई जिसकी कारागार में मृत्यु हो गई जो बहुत दुःखद घटना है । 14 जून शाम को कंडक्टर रणवीर सिह रावत द्वारा अपने साथी के कहने पर स्कूटी ढालवाला अपने घर लेकर आया। 22 जून को ऋषिकेश पुलिस ने बिना टिहरी पुलिस को घटना की जानकारी दिए बगैर रणवीर रावत को गिरप्तार कर लियाऔर बेरहमी से बर्बरतापूर्ण ढंग से पिटाई की। 23 जून को रणवीर को कारागार भेजा गया 25 जून को 12.30 बजे दोपहर मे उनकी पत्नी मिलने गई जिन्होने बताया कि रणवीर के शरीर में पिटाई के निशान है और शरीर में सूजन है । 25 जून शाम 5.30 को कंडक्टर रणवीर की मृत्यु की सूचना मिलती है जो कि मृत्यु 3.35 पर हो गई। पोस्टमार्टम में देरी की गई जिससे मृत्यु संदिग्ध लगती है जो कि जाँच का विषय है।
अतः घटना का संज्ञान लेते हुये ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के बर्बरता पूर्ण व्यवहार की निस्पक्ष जांच कर घटना में संलिप्त पुलिस कर्मियो पर ह्त्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए । आपसे अनुरोध है कि घटना की न्यायिक जांच कराई जाए जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

धीरेंद्र प्रताप
वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तराखंड सरकार
21 राजपुर रोड देहरादून मोबाइल 9891068431

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *