Friday, June 28, 2024
Latest:
देहरादून

जून में नहीं होगा दारोगा फिजिकल, 1550 कांस्टेबल की भर्ती जल्द, बेरोजगार संघ ने उठाई उम्र सीमा बढ़ाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

 

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस मुख्यालय में IG कार्मिक से मुलाकात की, इस दौरान बेरोजगार संघ ने दारोगा भर्ती की शारीरिक परीक्षा भीषण गर्मी के चलते जून में नहीं कराए जाने को लेकर बात की, जिसपर पुलिस मुख्यालय ने जल्द फैसला लेने को कहा है, वही बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने आगामी उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा को बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में भी इस बार आयु सीमा बढ़ानी चाइये, राम कंडवाल ने कहा कि हाल ही मे उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा 3 वर्ष बड़ाई गयी है, ऐसे ही हिमाचल प्रदेश में भी उम्र सीमा बड़ाई गयी, जबकि इन राज्यों में हर दो साल में भर्ती आती है, जबकि उत्तराखंड में 2014 के बाद अब भर्ती आई, राम कंडवाल ने कहा कि बेरोजगारों के हित मे उत्तराखंड सरकार तत्काल फैसला लेकर उम्र सीमा बढ़ाए, जिससे फॉर्म भरने से वंचित रहे युवा अपना पुलिस में जाने का सपना पूरा कर सकें.राम कंडवाल ने इस मुद्दे पर जल्द शासन से मिला जाएगा और मांगे नहीं मानी जाती हैं तो जून में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य विशाल चौहान, नवीन चौहान और आयुष मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *