अल्मोड़ा

नदी में कूदने का वीडियो बनाना तीन दोस्तो को पड़ा भारी, एक की मौत और दूसरा युवक बाल-बाल बचा।

­

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लॉक में नदी में नहाने के वीडियो बनाने के चलते दर्दनाक हादसा हो गया जहां छलांग लगाकर नदी में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि उसके साथ दूसरा कूदा युवक जैसे तैसे बच गया। जबकि तीसरा साथी कूदने का वीडियो बना रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई युवक का शव पत्थरों के बीच में फंसने के कारण देर शाम तक नहीं निकाला जा सका था।

जानकारी के मुताबिक विकासखंड के बख्तल कुलसीवी इलाके के तीन युवक घर से बग्वालीपोखर आए थे यहां गगास नदी में खरेठीखाव में तीनों युवक नहाने निकले, इस दौरान नदी में छलांग लगाने की वीडियो बनाने के लिए एक साथी ऊपर रुक गया जबकि 2 साथी नदी में कूदे, जिसमें 27 साल के कुंदन सिंह पुत्र भोपाल सिंह की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी जैसे तैसे बचा, बताया जा रहा है कि कुंदन सिंह उफान पर चल रही गगास नदी के गहरे क्षेत्र में कूदा और अंदर बड़े पत्थरों के बीच फंस गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई, उसका शव फंसा हुआ था देर शाम तक अल्मोड़ा से फायर ब्रिगेड व एसटीएफ की टीम बुलानी पड़ी लेकिन नहीं निकाल पाया गया था।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लॉक में नदी में नहाने के वीडियो बनाने के चलते दर्दनाक हादसा हो गया जहां छलांग लगाकर नदी में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि उसके सांप दूसरा कूदा युवक जैसे तैसे बज गया। जबकि तीसरा साथी कूदने का वीडियो बना रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई युवक का शव पत्थरों के बीच में फंसने के कारण देर शाम तक नहीं निकाला जा सका था।
जानकारी के मुताबिक विकासखंड के बख्तल कुलसीवी इलाके के तीन युवक घर से बग्वालीपोखर आए थे यहां गगास नदी में खरेठीखाव में तीनों युवक नहाने निकले, इस दौरान नदी में छलांग लगाने की वीडियो बनाने के लिए एक साथी ऊपर रुक गया जबकि 2 साथी नदी में कूदे, जिसमें 27 साल के कुंदन सिंह पुत्र भोपाल सिंह की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी जैसे तैसे बचा, बताया जा रहा है कि कुंदन सिंह उफान पर चल रही गगास नदी के गहरे क्षेत्र में कूदा और अंदर बड़े पत्थरों के बीच फंस गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई, उसका शव फंसा हुआ था देर शाम तक अल्मोड़ा से फायर ब्रिगेड व एसटीएफ की टीम बुलानी पड़ी लेकिन नहीं निकाल पाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *