Sunday, September 8, 2024
Latest:
Uncategorized

कल फूलदेई दिवस पर फुलारी बच्चों की टोली राजभवन, मुख्यमंत्री आवास के प्रांगण पर जाकर करेंगी पुष्पों की वर्षा।

 

फूलदेई संरक्षण मुहिम के 18 साल हुए पूरे।

देहरादून :- हर वर्ष की तरह 14 मार्च को मनाए जाने वाले फूलदेई  दिवस को इस बार  और भव्य बनाने के लिए आयोजन को विस्तार दिया जा रहा है ।
इसी क्रम में अब हर वर्ष फूलदेई दिवस से पहले “फूलदेई आह्वान संध्या” का आयोजन किया जाएगा । और आज से इस मुहिम की शुरुआत होने जा रही है । आज शाम ठीक 6 बजे डालनवाला स्थित गणपति कुंज सोसायटी में एक विशाल आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमें प्रदेश के कई गणमान्य, माननीय, वरिष्ठ अधिकारीजन, समाजसेवी व लोकगायकों के अलावा अन्य लोग प्रतिभाग करेंगे ।

इस अवसर पर मुख्य आकर्षण 13 जिलों की फूलटोकरी, रुद्रप्रयाग जनपद से घोगा माई की डोली व अल्मोड़ा से माँ नंदा देवी की फूल टोकरी रहेंगी ।

आज शाम सभी जिलों से फूल देहरादून पहुंचेंगे व कल सुबह गढ़वाल मण्डल रुद्रप्रयाग की घोगमाता की डोली व कुमायूँ मण्डल के अल्मोड़ा से माँ नंदा देवी की फूल टोकरी के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों के फुलारी बच्चों की टीम ढ़ोल दमाऊं के साथ राजभवन व मुख्यमंत्री आवास प्रस्थान करेंगे ।

शशि भूषण मैठाणी पारस
संस्थापक : फूलदेई संरक्षण मुहिम ।
रंगोली आंदोलन एक रचनात्मक मुहिम ।
9756838527
7060214681

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *