उत्तर प्रदेश

छुट्टी पर घर आये जवान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

 

छुट्टी पर अपने घर आए सेना के जवान अनिल कुमार की बुधवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। वीरवार को जवान का उसके गांव राजली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान आर्मी के अधिकारियों व जवानों सहित पूरा गांव वहां मौजूद रहा। मृतक जवान के पिता शमशेर सिंह ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाया। वहीं दूसरी और संबंधित थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शमशेर सिंह ने बताया कि उनका 30 वर्षीय बेटा अनिल कुमार आर्मी में सिपाही था और उसकी ड्यूटी असम में थी। शमशेर सिंह ने बताया कि पांच दिसंबर को अनिल छुट्टी पर घर आया था और 19 फरवरी को वापस ड्यूटी पर जाना था। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे अनिल बाइक पर सवार होकर एटीएम से रुपये निकलवाने बहबलपुर के पास गया था।

अनिल जब बाडो गांव से राजली गांव के लिंक रोड पर पहुंचा तो एक कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए उसे साइड से टक्कर मार दी। राहगीरों ने तुरंत उन्हें सूचित किया। शमेशर ने बताया कि वह और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और अनिल को अपनी गाड़ी में बिठाकर हिसार नागरिक अस्पताल ला रहे थे कि तलवंडी राणा के पास उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। नागरिक अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वीरवार को अनिल कुमार के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के परिवार में भाई महावीर के 23 वर्षीय बेटे संजय ने मुखाग्नि दी। वहां मौजूद आर्मी के जवानों ने राजकीय सम्मान में हवाई फायर किए और अनिल के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। अनिल कुमार के पिता शमशेर ने बताया कि अनिल की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व जुगलान गांव निवासी मोनिका के साथ हुई थी और शादी के बाद उनके पास डेढ़ वर्षीय बेटा है। मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *