Uttarakhand Newsदेहरादून

मोदीसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अल्पसंख्यक मोर्चा के नेतृत्व में माजरा के वार्ड नंबर 77 प्रधान वाली गली के लोग अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु सूबे की डीएम साहिबा से मिले।

 

क्षेत्र के लोगों ने डीएम देहरादून को बताई अपने समस्याएं

माजरा वार्ड नंबर 77 के कुछ एरिया में नाली की निकासी को बंद करने के संबंध में आज मोदी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा फैयाज अहमद के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग जिला अधिकारी देहरादून से मिले।।

जिला अधिकारी देहरादून से मिलकर क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर अपने समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र में लगभग एक सदी से सालों से जो पानी बह रहा था उस नाली के पानी को कुछ लोगों ने प्लाटिंग करके पानी की निकासी को बंद कर दिया है जिससे क्षेत्र की स्थिति भयावह हो गई है।

लोगों का अपने घरों से निकलना दुश्वार हो गया है बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है सड़कों में ईंटों को रखकर बड़ी मुश्किल से बच्चों को सुबह स्कूल भेजा जा रहा है और गंदे पानी का सड़क पर और घरों में घुसना और उसमें जगह-जगह कीड़े उतपन्न होने से संक्रमण फैल रहा है जिससे डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी उत्पन्न होने की आशंका पैदा हो गई है क्षेत्र के लोगों ने जिला अधिकारी महोदय से गुहार लगाई है कि इस सारे मामले की जांच कर इस पानी के निकासी का इंतजाम जल्दी से जल्दी करनवाने की कृपा करें ताकि हम लोग इस स्थिति से बाहर आ सके क्षेत्र के लोगों ने बताया की यह जो प्लाटिंग है यह अवैध तरीके से की जा रही है एमडीए से कोई परमिशन नहीं ली गई है क्षेत्र के लोगों ने जिला अधिकारी महोदय से कहा कि इस प्लाटिंग को एमडीए द्वारा जांच कर कर इसको बंद कराई जाए और हमारी निकासी का प्रबंध जहां से पानी पहले चल रहा था वही से कराया जाए।

क्षेत्र के लोगों ने पत्रकारों को बताया कि इस संबंध में हम लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी को भी अपनी इस पीड़ा से अवगत करा दिया है और धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली जी को भी स्थिति बता दी है।

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आज ही हमने गंदगी और पानी की निकासी को लेकर भी एक ज्ञापन नगर आयुक्त को भी सोपे है और क्षेत्र में हो रही गंदगी और संक्रमण और डेंगू जैसी बीमारी से खतरा उत्पन्न होने की स्थिति से भी नगर आयुक्त को अवगत कराया है उन्होंने भी हमारी समस्याओं को सुनकर जल्दी निराकरण का आश्वासन क्षेत्र के लोगों को दिया है।
क्षेत्र के लोगों ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी जी और जिला अधिकारी देहरादून और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली जी शासन प्रशासन ने हम लोगों को आश्वासन दिया है कि आपकी समस्या का जल्दी से जल्दी निस्तारण करेंगे इस अवसर क्षेत्र के इस्लाम अहमद उर्फ पप्पू महशर राणा पप्पू जैदी फैयाज अहमद, दानिश खान,सलीम अंसारी,सानू एडवोकेट रहीम मलिक, सिम्मू भाई,सलमान अहमद,तफसीर, असलम खान,डॉक्टर रहमान, आदि सैकड़ो लोग माउजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *