Uncategorized

उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-सडक़ किनारे खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, हल्द्वानी में बिजली विभाग में तैनात जेई की मौत…

इन दिनों लगातार सडक़ हादसों की खबर आ रही है। अब आज सुबह तडक़े यूपी के अमरोहा  जिले के गजरौला में हाईवे पर हल्द्वानी कार्यालय खंड द्वितीय में अवर अभियंता के पद पर तैनात 45 वर्षीय गृजेश पंत की सडक़ हादसे में मौत हो गई, जबकि माता-पिता और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल मेें भर्ती कराया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफ र दिया गया। बताया जा रहा है कि कार हाइवे पर खड़े हुए ट्रक में पीछे से जा घुसी।

 

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के नाथूपुर गांव निवासी 45 वर्षीय गृजेश पंत हल्द्वानी में ही बिजली विभाग में जेई के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे वह कार से अपनी मां आशा पंत का इलाज करवाने के लिए दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ उनके पिता श्यामदत्त पंत भी थे। उनकी कार आगरा जिले के बासौनी थाना क्षेत्र के कुंवरखेड़ा गांव निवासी चालक राजू चला रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही यह गजरौला में सीओ कार्यालय क पास पहुंची तो तो कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसा इतना भंयकर था कि जेई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार उसके माता-पिता व चालक घायल हो गए।

इस दौरान हादसे की चपेट में आकर रामपुर के कस्बा बिलासपुर निवासी गुरजीत सिंह भी घायल हुआ है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को कड़ी मसशक्त के बाद बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने श्यामदत्त पंत, आशा पंत, चालक राजू की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। चौपला पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र पुंडीर ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *