Wednesday, July 3, 2024
Latest:
देहरादून

उत्तराखण्ड समानता पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम देश की अखंडता के संबंध में कुछ नीतिगत निर्णय लेने के लिए पत्र लिखा।

 

देहरादून : उत्तराखण्ड समानता पार्टी ने देश की अखंडता के सबन्धित कई नीतिगत निर्णय लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित पत्र में देश भर में असमाजिक तत्वों के साजिश के तौर पर अपनी जड़ें जमाने से चिंतित समता पार्टी ने प्रधानमंत्री पत्र लिखकर अपनी चिंता से अवगत कराया और देश हित मे अपने कई सुझाव पत्र में लिखा है।

1- कृपया हमारे पिछले पत्र संख्या 26/2024 दिनांक 12.06.2024 का संदर्भ लें जिसमें हमने आपको आपकी ऐतिहासिक जीत और आपके देश का नेतृत्व संभालने के लिए बधाई दी है, साथ ही उत्तराखंड में रहने वाले घुसपैठियों की पहचान, मूल निवास और निर्वासन का मुद्दा भी उठाया है। ऐसे तत्वों की उपस्थिति सीमाओं के पास सुदूर पहाड़ी और जंगली इलाकों में देश की सांस्कृतिक अखंडता और सुरक्षा को खतरा हो रहा है। यह समस्या सिर्फ उत्तराखंड की ही नहीं बल्कि दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले रही है। उत्तराखंड की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए लोग हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भूमि कानून बनाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन एक समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है।

2. इस पार्टी के निर्माण का एक उ‌द्देश्य लोगों ‌द्वारा उठाए गए समानता की अवधारणा को प्रचारित करना है, जिसका उ‌द्देश्य देश की राष्ट्रीय और सभ्यतागत अखंडता से जुड़े मुद्दों को उठाना है। हम हालाँकि एक राज नैतिक दल है पर राष्ट्र हित आपकी कार्यप्रणाली एवं सुदृढ़ नेत्रत्य का पूर्ण रूप से समर्थन करते है।

3. गहरी चिंता का एक मुद्दा उत्तराखंड में मतदाता सूची में विदेशी और बाहरी लोगों को शामिल करना है। हमने उत्तराखंड में 2011 से 2021 के दौरान मतदाताओं में असामान्य वृद्धि का मुद्दा चुनाव आयोग के समक्ष उठाया है, जिसने 2023 जनवरी में सीईओ को बूथ स्तर से जिला स्तर तक समितियां गठित करने का निर्देश दिया था, लेकिन कारण बताने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किए गए।

उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया अपने 100 दिनों के कार्यक्रम में निम्नलिखित मुद्दों को शामिल करें।

क –  लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में संशोधन करें और इस शर्त को लागू करने का आदेश दें कि एक व्यक्ति को मतदाता पहचान पत्र के लिए पात्र होना चाहिए, बशर्ते वह आम तौर पर उस क्षेत्र का निवासी हो और उप-विभागीय मजिस्ट्रेट या किसी अन्य नामित अधिकारी की सिफारिश के साथ। यही बातें आधार कार्ड जारी करते समय भी लागू होनी चाहिए। यदि ऐसा

किया जाता है तो इससे किसी क्षेत्र में जनसंख्या संतुलन को नियंत्रित करने के लिए अवैध घुसपैठ और जनसंख्या के जानबूझकर स्थानांतरण को रोकने में मदद मिलेगी।

ख- उत्तराखंड को हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर तुरंत भू-कानून की जरूरत है। इस पर उत्तराखंड सरकार को तुरंत कार्यवाही करने को आदेशित करे।

ग-  उत्तराखंड की पहाड़ियों की पारिस्थितिक स्थिरता खतरे में है क्योंकि इसकी वहन क्षमता अपने चरम पर पहुंच गई है। राज्य के विकास प्रशासन में भूविज्ञान का विशेषज्ञ होना आवश्यक है। जरूरी है कि बाहरी लोगों के सत्यापन होने तक बाहर से आने वाले लोगों की जमीन की सभी रजिस्ट्रियां स्थगित कर दी जाएं।

घ-  उत्तराखंड में परिसीमन प्रक्रिया अनिश्चित काल के लिए रोक दी जानी चाहिए क्योंकि राज्य के लोग नौकरियों के अभाव में पहाड़ों से पलायन कर रहे हैं। स्वतंत्रता के बाद परिसीमन के विषम मानदंडों को बदलने और भौगोलिक विशिष्टताओं को इसमें समाहित करने की आवश्यकता है।

ई- विशेषकर लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं की भर्तियों में घोटालों को लेकर नागरिक आंदोलित हैं। पूर्व में भी राजनीतिक सांठगांठ के कारण लोक सेवा आयोग में संदिग्ध छवि वाले लोगों की नियुक्ति की जाती रही है। एक ऐसी अचूक भर्ती प्रणाली के बारे में सोचने की ज़रूरत है जिसमें परीक्षा पत्रों की प्रतियां उम्मीदवारों को जांच के लिए उपलब्ध हों। हमारा देश ऐसे अपराधियों से पीड़ित घोटालों से बचने के लिए इसे सभी परीक्षाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की आवश्यकता है।

हम आपको अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हैं और आशा करते हैं कि हमारा यह पत्र लोगों और राष्ट्र के हित में आपका पर्याप्त ध्यान आकर्षित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *