उधम सिंह नगर

उत्तराखंड एसटीएफ को मिली सफलता हाथी के दाँत के तस्करों की गेंग को किया गिरफ्तार 

*उत्तराखण्ड (जनपद उधम सिंह नगर) बरामदगी 01 हाथी दांत ( वजन 11किलो) नाजायज व एक वाहन स्विफ्ट कार, गिरफ्तारी 04 नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 9,39,48,50,51 वन्य जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम, 1972।*

उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वन्य जीव जन्तू के अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही में उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों में इन वन्य जीव जन्तूओं तथा इनके अंगो के अवैध तस्करों की तलाश में सक्रिय है। दिनांक 23.03.2021 को उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र में चार वन्य जीव जन्तू के अंगो के अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर वन्य जीव जन्तू के अंगो की तस्करी करने की फिराक मे है। तथा दिनांक 17 मार्च 2021 को एसटीएफ द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक हाथी दांत वजन 8 किलो बरामद किया था उक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर वन विभाग द्वारा हाथी दांत का शव पीपल पड़ाव के जंगल से बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया गया था तथा उस हाथी का दूसरा दाँत नहीं था उक्त संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड महोदय द्वारा उक्त हाथी दांत की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था जिस संबंध में एसटीएफ उत्तराखंड व वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते निरीक्षक एस0टी0एफ0 कुमॉऊ एम0पी0सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। तथा उक्त *सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स व वन विभाग रुद्रपुर टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रुद्रपुर स्थित रामपुर रोड से काशीपुर रोड अभियुक्त 1. करनैल सिंह उर्फ काली पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम झगड़ पुरी, थाना गदरपुर,जिला उधम सिंह नगर । 2. राजकुमार पुत्र रायपाल सिंह, निवासी ग्राम असमत गंज सरगन खेड़ा, थाना अजीब नगर, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश। 3. रविंद्र सिंह उर्फ लव गुरु पुत्र विरसा सिंह निवासी आरसन पाटसन, थाना स्वार, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश। 4. किशन सिंह पुत्र डांसिंग निवासी बिंदुखत्ता, थाना लाल कुआं जिला नैनीताल को 01 हाथी दांत (वजन 11 किलो) व एक स्विफ्ट कार संख्या संख्या UK07 L 5531 के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगणों के विरुद्ध तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में वन्य जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गणों ने पूछताछ में बताया कि वह यह हाथी दांत पढ़किया पीपल पड़ाव केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के जंगल से लाया गया है । यह हाथी दांत करीब डेढ़ माह पुराना है।* अभियुक्त गणों से इस हाथी दांत के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त गणों का विवरणः-* *1. करनैल सिंह उर्फ काली पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी झगड़ पुरी, गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर । उम्र 39 वर्ष। 2. राजकुमार पुत्र राय पाल सिंह निवासी ग्राम असमत गंज सरवन खेड़ा, थाना अजीब नगर, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश । उम्र 23 वर्ष। 3. रविंद्र सिंह उर्फ लव गुरु पुत्र विरसा सिंह, निवासी आरसन पाट सन, थाना स्वार, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश। उम्र 27 वर्ष। 4. किशन सिंह पुत्र दान सिंह निवासी बिंदुखत्ता, थाना लाल कुआं, जिला नैनीताल। उम्र 50 वर्ष ।*

*बरामदगी का विवरण:- 01 हाथी दांत (वजन 11 किलो)* *एक स्विफ्ट कार संख्या UK07 L 5531।*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *