यमकेश्वर

यमकेश्वर : ग्राम प्रधान श्री बचन बिष्ट की अध्यक्षता में परियोजना संचालन की आहूत बैठक में मुख्य अतिथि यूएन के प्रोग्राम निर्देशक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया,

यमकेश्वर : (उमाशंकर कुकरेती) मल्ला बनास – यमकेश्वर जैक-06 जलागम परियोजना के अन्तर्गत फूड एण्ड  एग्रीकल्चर आर्गेनाइजेशन आफ द यूनाइटेड नेशन (यूएन) के प्रोग्राम निदेशक जापान से श्री एका साहब जैक 06 जलागम के परियोजना निदेशक मनोज शर्मा, उपनिदेशक श्री सिद्धार्थ जी ने आदर्श ग्राम- मल्ला बनास में परियोजना संचालन के सन्दर्भ में समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया, ग्राम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष / ग्राम प्रधान श्री बचन बिष्ट की अध्यक्षता में आहूत बैठक में मुख्य अतिथि यूएन के प्रोग्राम निर्देशक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया, अपने संबोधन में श्री एका जी ने कहा कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकना व अस्थाई रोजगार सृजन करना है, उन्होंने कहा कि भारत के गाँव से बहुत अधिक पलायन हो रहा है, जिसे रोकना अति आवश्यक है, गाँव में आज जो लोग रह रहे हैं वे संघषशील व दूढ़निश्चियी है।

लेकिन सरकार उन्हें गाँव में स्थाई रोजगार देने में सक्षम नहीं है फिर भी खेती-बाड़ी पशुपालन से अपनी आजीविका चलाने वाले वायु परिवर्तन में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से सवाल किये व उनकी राय ली , जिसे विश्वपटल पर रखकर समाधान का प्र‌यास करेंगे।

उन्होंने पायलट प्रोजेकर के रूप में लेंटाना अमूलन कराने के आदेश अधिकारियों को दिये, ग्राम प्रधान बचन बिष्ट ने गाँव की मुख्य समस्या से उन्हें अवगत कराया, उन्होंने कहा कि, कृषि क्षेत्र में वृद्धि हेतु तारखाड एवं सिंचाई (सोलर पावर से की व्यवस्था हो जिससे कार्य में तेजी आएगी। साथ ही चकबन्दी अनिवार्य हो, जगली जानवरों से सुरक्षा हेतु खेतों में सोलर लाइटें लगे, क्षेत्र में बीज भंडार, व कोल्ड स्टोर की आवश्यकता पर बल दिया, किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र परियोजना से मिले, परियोजना निदेशक मनोज मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्या को नोट करते हुए समाधान करने की बात की, साथ ही ग्राम क्रियान्वयन समिति द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना की, उपनिदेशक सिद्धार्थ ने कहा कि हम ग्रामीणों की मांग के अनुरूप कार्य योजना बनाकर शासन को भेजते हैं धारकोट में ग्रामीण महिलाओं ने हल्दी कलस्टर का भ्रमण करवाया, तथा सोलर पेयजल योजना बनवाने की मांग की रामजीवाला में उन्होंने बागवानी का निरीक्षण किया तथा कृषक की पीठ थपथपाई। इस मौके पर जेड एक्सपर्ट गीता, कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट रेखा, स्टेटकार्डिनेटर दिशा, सी जार-पी उर्मिला, प्रीति, प्रदीप प्रधान कसाण-साधना देवी, प्रधान धारकोट प्रहलाद सिंह, पीआपी चन्द्रकला, अंजू देवी हुकम मिह, मुकुल, अमृता बिष्ट, रेखा, कमलेश्वरी देवी, शीला, सुमन, पिकी आदि!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *