Sunday, September 8, 2024
Latest:
यमकेश्वर

यमकेश्वर : शिक्षक कुकरेती के आग्रह पर श्री धनंजय रतूडी ने यमकेश्वर कॉलेज को लाइब्रेरी रैक और किताबे भेंट की । आयुष

 

 

आयुष
आयुष

मजनता इंटर कॉलेज यमकेश्वर अशासकीय विद्यालय होने के कारण, विद्यालय को और साथ ही छात्रों को नहीं मिल पाता सरकारी लाभ: आयुष

यमकेश्वर :- इंटर कालेज यमकेश्वर के शिक्षक श्री अभिषेक कुकरेती द्वारा विद्यालय के लाइब्रेरी मैं रैक और किताबे न होने की समस्या से श्री धनंजय रतूड़ी को अवगत कराया जिसका संज्ञान लेकर श्री धनंजय रतूड़ी  ने तत्काल ही विद्यालय को रैक और किताबे प्रदान की।

श्री रतूड़ी जी ग्राम जिया दमराडा के द्वारा अपने पिता स्वर्गीय श्री प्यारे लाल रतूड़ी जी की स्मृति मे जनता इंटर कॉलेज यमकेश्वर को पुस्तकालय के लिए लगभग 50000 ₹ लागत के 06 रैक व पुस्तके भेंट की गई ।।
शिक्षक श्री अभिषेक कुकरेती  ने बताया कि श्री रतूड़ी जी सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति है, समस्त विद्यालय परिवार, छात्र छात्राओ व अभिभावको की ओर से श्री रतूडी जी का आभार व्यक्त किया गया।

 

*छात्र : आयुष ने बताया की माननीय कुकरेती जी अच्छी पढ़ाई के साथ हमारे विद्यालय में जो कमी रहती है उसके लिये हर समय प्रयासरत रहते है हम सभी छात्र छात्राये अपने अध्यापक श्री अभिषेक कुकरेती जी हार्दिक आभार व्यक्त करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *