उत्तर प्रदेश

योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘इंटरनेशनल फिल्म सिटी’ के इस साल के दिसम्बर तक कार्य सुरु होने की उम्मीद,,

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘इंटरनेशनल फिल्म सिटी’ के इस साल के आखिर यानी दिसंबर तक निर्माण शुरू होने के आसार हैं. परियोजना के लिए आठ मई यानी कल यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से फाइनल डीपीआर (DPR) मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को सौंपी जाएगी. इसका अध्ययन कर शासन तय करेगा कि परियोजना को किस रूप में आगे बढ़ाया जाएगा।

ग्लोबल टेंडर के जरिए होगा डवलपर चयन का काम
परियोजना के लिए यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण डीपीआर बना रही है.

 

इसके बाद तय किया जाएगा कि यह विश्वस्तरीय परियोजना किसी रूप में और किस तरह बनेगी. इसके साथ ही इसके वित्तीय प्रबंधन का मॉडल भी तय होगा. सब तय होने के बाद ग्लोबल टेंडर के जरिए डवलपर चयन का काम होगा. इसके बाद दिसंबर तक इसका शिलान्यास करा कर फर्स्ट फेस का निर्माण शुरू कराया सकता है.

अथॉरिटी के पास है 1000 एकड़ जमीन
प्राधिकरण के पास पहले से ही विवाद रहित 1000 एकड़ जमीन ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 21 में है. बताया जा रहा है फिल्म सिटी सरकार व निजी डवलपर मिल कर यानी पीपीपी मॉडल पर बनाएंगे. साथ ही तय किया जाएगा कि प्राधिकरण अपनी जमीन डवलपर को किन शर्तों पर नि:शुल्क देगा.

अमेरिका की सीबीआरई ने तैयार की फिल्म सिटी की प्रारंभिक DPR
गौरतलब हो कि इस साल अमेरिका की कोल्डवेल बैंकर्स रिचर्ड एलिस (सीबीआरई) ने फिल्म सिटी की प्रारंभिक डीपीआर तैयार की थी. अब यही कंपनी फाइनल डीपीआर तैयार करके अथॉरिटी को देगी. फाइनल डीपीआर में इस बात का जिक्र होगा किस वित्तीय माडल पर इसे बनाया जाए.

खर्च का फाइनल ब्यौरा और निर्माण समय सीमा का विस्तृत ब्यौरा
फिल्म सिटी के प्रथम चरण, दूसरे चरण और तीसरे के निर्माण पर आने वाले खर्च का फाइनल ब्यौरा और निर्माण समय सीमा का विस्तृत ब्यौरा होगा. इसके संचालन, रखरखाव व फिल्म सिटी से आमदनी के साथ रोजगार का हिसाब भी लगाया गया है. फिल्म सिटी को पर्यटन स्थल की रूप में भी विकसित किया जाएगा.

सितंबर में हुई थी घोषणा
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे के सेक्टर- 21 में 1,000 हेक्टेयर जमीन फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित की है. वहीं, नोएडा प्राधिकरण की करीब 500 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की है. गौरतलब है कि 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में मंडलीय समीक्षा के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी.

सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी फिल्म सिटी
यमुना अथॉरिटी एरिया के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी बनाई जानी है. फिल्म सिटी में होटल, फूड कोर्ट, स्टूडियो, से लेकर शूटिग के लिए इनडोर व आउटडोर लोकेशन की व्यवस्था होगी. साथ ही शॉपिग कॉम्‍प्‍लेक्‍स के साथ मंनोरजन के भी भरपूर साधन होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *