Saturday, July 27, 2024
Latest:
यमकेश्वर

गेंद मेला थलन्दी के समापन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने की शिरकत, क्षेत्र के उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभागियों को महावगढ गौरव सम्मान से किया पुरस्कृत ।।

यमकेश्वर: प्रसिद्ध थल नदी मेले का आगाज 1 जनवरी से ही सुरु हो गया था, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ही अपने  मुख्यमंत्री कार्यकाल के समय इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा घोषित किया था। ओर इस मेले का इस बार  सुभारंभ रावत जी के कर कमलों द्वारा किया गया और समापन के मौके पर आकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस मेले के प्रति अपना गहरा भाव व्यक्त किया जिसके लिए यमकेश्वर की समस्त जनता व मेला समिति आभार प्रकट करती है।

वही  राजकीय मेला थलन्दी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने  समापन  के मौके पर  क्षेत्र में प्रतिभावान व उल्लेखनीय कार्य करने वाले मनीषियों को महावगढ़ गौरव सम्मान से पुरस्कृत किया

सर्वप्रथम उन्होंने खेलों से शुरू करते हुए 21वीं उत्तराखंड शूटिंग प्रतियोगिता मैं 10 मीटर एयर पिस्टल में सर्वप्रथम जीतने वाले एवं 25 मीटर एयर राइफल वर्ग में रजत पदक जीतने वाले श्री अभय बिष्ट पुत्र श्री बच्चन सिंह बिष्ट प्रधान माला बनास के बेटे को सम्मानित किया इसके बाद  शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने  वाले शशि भूषण अमोली प्रवक्ता इंटर कॉलेज पौखाल, श्री धर्मेंद्र नेगी प्रवक्ता इंटर कॉलेज चेलूसेन, मनमोहन सिंह रौतेला प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज यमकेश्वर, श्री विनोद डबराल जिला पंचायत सदस्य गुमालगाव यमकेश्वर को सर्व क्षेत्र जनप्रतिनिधि के सम्मान से नवाजा  इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन व ऐतिहासिक मेला कहते हुए लोकल फ़ॉर वोकल की तर्ज पर इस मेले की समुचित विकास करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि मेले तक पहुंचने के लिए अच्छी सड़कों का होना आवश्यक है मेले मेल -मिलाप और भाईचारे का संदेश देते हैं उदयपुर पट्टी के लोगों को गिन्दी कौथिक जीतने पर बधाई व अजमेर वालों को शुभकामनाएं दिया क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रेनू बिष्ठ ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेल का समुचित विकास करना हमारा कर्तब्य है और आश्वासन देते हुए मेला समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियो का आभार जताया इस मौके पर मेला समिति ने जागर सम्राट प्रीतम भारतवान की प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन खूब करवाया इस मौके पर मेला अध्यक्ष सुबोध नेगी सचिव रविंद्र बिष्ट कोषाध्यक्ष कृति बिष्ट अरविंद बिष्ट कृपाल सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरि सिंह भंडारी मस्तराम चंडी प्रसाद बच्चन बिष्ट प्रधान माला बनास गोपाल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रूप के रूप में उपस्थित रहे तथा साथ ही कई गांव के प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य व
हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे कार्यक्रम संचालन शशि भूषण अमोली व धर्मेंद्र नेगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *