Sunday, September 8, 2024
Latest:
यमकेश्वर

दुगड्डा, दो माह से जुवा भेड़ गांव पुल के लिए आन्दोलरित लोगो की मांग पूरी होने पर विश्वजीत नेगी ने जूस पिलाकर आंदोलन को किया समाप्त , पुल के सबन्ध में शासनादेश हुआ जारी,

दुगड्डा: पिछले दो माह से पुल की मांग की ले कर धरने पर बैठे जुंवा भैड़ गांव निवासियों ने पुल नहीं तो वोट नही को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके लिये सांसद तीरथ सिंह रावत और विधायक ऋतु खण्डूरी ने उक्त पुल के निर्माण के लिये मौखिक आश्वासन दिया था, लेकिन ग्रामीण शासनादेश की प्रति मिलने के बाद ही धरना प्रदर्शन स्थगित करने पर अड़े थे। कल दिनांक 31 दिसम्बर को धामी सरकार ने ग्रामीणों को नए वर्ष के उपहार के रूप में ग्रामीणों की माँग पूरी करते हुए शासनादेश जारी कर दिए।

आज ग्रमीणों का धरना भाजापा किसान मोर्चे के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विश्वजीत सिंह नेगी ने जूस पिला कर समाप्त करवाया,,नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद जारी शासनादेश की प्रति भी सभी ग्रामवासियो को सौंपते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार हर घर तक सुविधा पहुचा रही हैं,,, यमकेश्वर में सड़कों की गाँव गाँव तक जोड़ने का वादा पूरा किया जा रहा है।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष भावना चौहान, मंडल अध्यक्ष भाजपा ब्रिजमोहब उनियाल,मंडल महामंत्री राजेंद्र नौटियाल, जितेंद्र खर्कवाल,ग्राम प्रधान जुवा इस्लाम,हेमचंद धुलिया, अभिनंयु, दीपक नेगी ,अंजुल शर्मा, प्रमोद अग्रवाल,अतुल अग्रवाल,मनोज कंडवाल,राजेन्द्र बिष्ट, रविंदर नेगी छेत्र पंचायत सदस्य उमरैल,पूर्व प्रधान मातबर सिंह नेगी,आशा देवी, गीता देवी,कृष्ण देवी,इंदु देवी,सावित्री देवी, कांति देवी,सशी देवी,मनीष, यशपाल असवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *