*देहरादून में बलवा मारपीट तोड़फोड़ करने पर 09 अभियुक्त गिरफ्तार*
देहरादून,दिनांक 24/9/2020 की रात्रि को थाना पटेल नगर पर सूचना प्राप्त हुई की *कारगी ग्रांट बंजारावाला में दो पक्षों का आपस में पुरानी रंजिश को लेकर ब जमकर पथराव मारपीट गाली गलौज की जा रही है यह सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर मैं वरिष्ठ उपनिरीक्षक पटेल नगर के में फोर्स के मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने लाठी डंडा लेकर एक दूसरे पर मारने पीटने को उतारू हो रखे थे दोनों पक्षों द्वारा कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर रखा था वह आपस में गाली गलौज जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिस पर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा मैं फोर्स के तुरंत दोनों पक्षों के शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कुल 09 व्यक्तियों को मौके पर मौके पर धारा 147/ 148 /336/ 504 /506 /427 आईपीसी में गिरफ्तार किया* गया गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर आईपीसी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा !
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद रमजान निवासी मुस्लिम बस्ती कार की ग्रांट उम्र 42 वर्ष
2-इरफान पुत्र रमजान निवासी मुस्लिम बस्ती कार की ग्रांट उम्र 49 वर्ष
3-अनस पुत्र शमशाद निवासी मुस्लिम बस्ती का लीग्रांड उम्र 19 वर्ष
4-सरफराज पुत्र छोटे खान निवासी उपरोक्त
5-शाहबुद्दीन पुत्र इम्तियाज निवासी ग्राम नानू थाना नौगांव अमरोहा उम्र 25 वर्ष
6-अनवर पुत्र मुल्तान निवासी रमनपुर थाना किरतपुर जिला बिजनौर उम्र 28 वर्ष
7-फैशन पुत्र बुद्धू निवासी गढ़पुरा थाना किरतपुर बिजनौर उम्र 19 वर्ष
8-नदीम पुत्र नईम निवासी भगत सिंह कॉलोनी थाना डालनवाला उम्र 27 वर्ष
9-इरफान पुत्र फुरकान निवासी चांदपुर बिजनौर उम्र 52 वर्ष