लखनऊ

लखनऊ में बडे धूम धाम से मनाया गया अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा का 15वां स्थापना दिवस,

लखनऊ। देश विदेश में उत्तराखण्ड के प्रवासियों की सम्पूर्ण भारत में प्रतिधित्व करती संस्था “आखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा,भारत” का 15वां स्थापना दिवस महासभा के केन्द्रीय कार्यालय विशाल खण्ड 1 गोमती नगर में बडे धूम धाम से बद्रीनाथ के महन्त व महासभा के संरक्षक श्री राकेश नाथ जी के दिशा निर्देशन में मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रि0 प्रो0 हांगकांग विश्व विध्यालय की नीरजा शर्मा जी द्वारा किया गया कार्यक्रम का शूरूआत मंत्रोउच्चारण के साथ एवं सभी गणमान्यजनों को उत्तराखंड की टोपी भेट की गयी।
इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र दत्त जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय हेतु महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं व्यवसायी विनोद घनशाला जी द्वारा 5 बीघा जमीन भोपाल में निःशुल्क महासभा के कार्यालय हेतु दान दिया है।
आज स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि उक्त जमीन का रजस्ट्री महासभा के नाम के सितम्बर माह में कर लिया जायेगा ततः उपरान्त भवन का निर्माण प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
15वे स्थापना दिवस पर आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमो व संस्था का विस्तार सम्पूण हिन्दुस्तान में किया जायेगा।
सभा के अन्त में भवान सिह रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महासभा के पूर्व अध्यक्ष भवान सिह रावत ,पूर्व महामंत्री प0 मनमोहन दुदपुडी, विनोद शर्मा, एम एम बिष्ट, हरि सिह बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद घिडियाल, शशि जोशी, हेमन्त सिह गड़िया, मोहन चन्द्र जोशी, सतीश चन्द्र नैथानी, जगदीश बुटोला, रविन्द्र बिष्ट, गोपाल गौलाकोटी, बलवंत वाणगी, दिलीप सिह, अशोक असवाल, खगेन्द्र जोशी, चित्रा बिष्ट, सुबोध कन्डवाल, एवं धन सिह फरस्वाण सहित कई पदाधिकारीगण व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जनार्दन बुडाकोटी द्वारा किया गया।
भवदीय
हेमन्त सिह गड़िया
राष्ट्रीय संगठन सचिव
8299059039/9839126641

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *