Uncategorized

हरिद्वार सिडकुल की एक कम्पनी में 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, फैक्ट्री सील

हरिद्वार:- उत्तराखंड  हरिद्वार स्थित सिडकुल की एक बड़ी औद्योगिक इकाई में कंपनी के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। इपॉजिटिव मामले आने से हड़कम्प मच गया। इसके बाद फैक्ट्री को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिडकुल की एक बड़ी औद्योगिक इकाई में कंपनी ने अपने कर्मचारियों का एक प्राइवेट लैब से टेस्ट कराया था। इनमे से 20 लोगों में कोविड 19 की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर कर्मचारी शहर और आसपास के इलाकों में किराये के कमरों में रहते हैं। इसके बाद से संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों की भी जानकारी ली जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, कंपनी में मिले कोरोना संक्रमितों में हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके के जुर्स कंट्री, लोधामंडी, पांडेवाले, सुभाष नगर और कनखल होली मौहल्ले में एक-एक, शिवालिक नगर में 2 कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। साथ ही हरिआश्रय कॉलोनी के दो, नूरपुर पंजनहेड़ी में एक, जियापोता में 2, आदर्श नगर रुड़की में एक, टिहरी विस्थापित रोशनाबाद में तीन, राज विहार राजा गार्डन में एक, श्यामपुर ऋषिकेश, आनेकी हेतमपुर, त्रिलोक नगर जगजीतपुर में भी एक-एक फैक्ट्री कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं।

बता दें कि, बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, हरिद्वार में अब तक कुल 404 कोरोना संक्रमित मामले पाए गये थे, जिनमें से 306 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जबकि, 8 संक्रमित जिले से बाहर जा चुके हैं। इसके बाद बुधवार तक हरिद्वार जिले में कुल 90 सक्रिय मामले थे।

वहीं प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते प्रतिदिन राज्य में 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी 104 मामले आने के बाद प्रदेश में कुल आंकड़ा 3785 तक जा पहुंचा था, जिसमे अब भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि इनमे से 2948 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 50 लोगों की मौत हो चुकी है। 33 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *