Uncategorized

201.60ग्रा. दस लाख कीमत की समैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून: पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद मे अवैध नशे व तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत *पुलिस अधीक्षक नगर  के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी  के नेतृत्व में थाना नेहरू कॉलोनी में गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 31/08/20 की रात्रि में दो स्मैक तस्करों को जोगीवाला चैकिंग बैरियर पर मुखबिर की सूचना पर 201.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, जिनके द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बरामद स्मैक को खरीदने के लिए दोनों अभिषेक भाटिया की स्विफ्ट डिजायर कार UK 07 W 4407 से 31अगस्त की सुबह फतेहगंज बरेली गए, वहां पर मामू नाम के व्यक्ति से स्मैक लेकर देहरादून आ रहे थे। पकड़े गए दोनों व्यक्ति काफी समय से पुलिस से छुपकर देहरादून में स्मैक तस्करी का कार्य कर रहे थे। अभियुक्त गणों को आज दिनांक 01/09/20 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

अभियुक्तों का विवरण

1- अभिषेक कुमार भाटिया उर्फ नीटू पुत्र पंकज कुमार निवासी 186 नेशविला रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 29 वर्ष।

2- शिवम अरोड़ा पुत्र विनोद अरोड़ा निवासी 322 चुक्खुवाला मौहल्ला, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष।

बरामद माल का विवरण

1- कुल 201.60 ग्राम स्मैक

(अभिषेक से बरामद 101.20 ग्राम)
(शिवम से बरामद 100.40 ग्राम)
2- 01 SWIFT DZIRE कार UK 07 W 4407

बरामद माल की अनुमानित कीमत

करीब ₹ 10,00,000/- (दस लाख रुपए)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *