Saturday, July 27, 2024
Latest:
कोरोनारुद्रप्रयागस्वास्थ्य

*कोरोना_काल_में_उत्कृष्ट_कार्य_करने_वाले_जनता_के_व्यक्तियों_एवं_पुलिस_कार्मिक_को_पुलिस_अधीक्षक_रूद्रप्रयाग_द्वारा_किया_गया_कोरोना_वारियर्स_के_रूप_में_सम्मानित*

*#कोरोना_काल_में_उत्कृष्ट_कार्य_करने_वाले_जनता_के_व्यक्तियों_एवं_पुलिस_कार्मिक_को_पुलिस_अधीक्षक_रूद्रप्रयाग_द्वारा_किया_गया_कोरोना_वारियर्स_के_रूप_में_सम्मानित।*

वर्तमान समय में प्रचलित कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जहां आवश्यक पुलिस प्रबन्धन में नियुक्त रहते हुए पुलिस कार्मिकों द्वारा नियमित रूप से उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं, वहीं पर्दे के पीछे से जनपद रूद्रप्रयाग में निवासरत स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी निःस्वार्थ भाव से जनता की मदद की जा रही है। जिनके बारे में शायद ही लोगों को पता हो।

आईये बात करते हैं जनपद रूद्रप्रयाग के ऐसे ही जनता के 02 कोरोना वाॅरियर्स की:-

*#श्री_लक्ष्मण_सिंह_बिष्टः*
*कस्बा रूद्रप्रयाग मुख्य बाजार में न्यू बिष्ट मेडिकल स्टोर के संचालक श्री #लक्ष्मण सिंह बिष्ट द्वारा वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस संक्रमण अवधि में लाॅकडाउन के प्रथम चरण के दौरान स्वेच्छा से आवश्यक दवाईयों की जनपद रूद्रप्रयाग के अन्दर होम डिलीवरी प्रारम्भ करते हुए जरूरतमंद लोगों को कम दामों पर दवाईयां उपलब्ध करायी गयी। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा पुलिस विभाग को भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत समय-समय पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी हैं।*

*#श्री_दीपांशु_भट्टः*
*पुलिस अधीक्षक, कार्यालय रूद्रप्रयाग के मुख्य गेट के सामने श्री मेडिकोज के संचालक श्री दीपांशु भट्ट द्वारा वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस संक्रमण अवधि में लाॅकडाउन के प्रथम औषधियों आवश्यक दवाईयों की कस्बा रूद्रप्रयाग के अन्दर होम डिलीवरी प्रारम्भ करते हुए जरूरतमंद लोगों को कम दामों पर दवाईयां उपलब्ध करायी गयी। इनके द्वारा वर्तमान समय में भी जनपद में निवासरत बीमार व जरूरतमंद लोगों की मांग के सापेक्ष देश के विभिन्न हिस्सों व नामचीन अस्पतालों के पर्चों के हिसाब से दवाईयां कस्बा रूद्रप्रयाग तक मंगवाने के उपरान्त लोगों के घरों तक निरन्तर रूप से पहुंचायी जा रही हैं।*

*ये दोनों युवक जनपद रुद्रप्रयाग में एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में सामने आये हैं। इनके द्वारा किये गये नेक व मानवीय कार्यों के फलस्वरूप इनको रूद्रप्रयाग में जनता कोरोना वाॅरियर्स के रूप में पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग श्री नवनीत सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*

*इसी प्रकार से तिलवाड़ा चौकी में नियुक्त आरक्षी 17 ना0पु0 #राकेश, जिनको कि कोरोना वायरस संक्रमण से सम्बन्धित पुलिस प्रबन्धन ड्यूटियों हेतु गुलाबराय मैदान में रात्रि की शिफ्ट में नियुक्त किया गया है, इनके द्वारा गुलाबराय मैदान में देर रात को पहुंचने वाले प्रवासियों के विवरण का अंकन कर, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्क्रीनिंग करवाने के उपरान्त प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों के माध्यम से क्वारन्टाइन हेतु भेजा जा रहा है, साथ ही देर रात्रि में आने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये होटल-ढाबों की मदद से भोजन इत्यादि मुहैया करवाया जा रहा है।*

*आगामी दिवसों में भी जनता के व्यक्तियों व पुलिस कार्मिकों को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सम्मानित किया जायेगा।*

*SOCIAL MEDIA CELL POLICE OFFICE RUDRAPRAYAG.*

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *