Uncategorized

उत्तराखंड में 259 और नये मिले कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 6587

देहरादून :  स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 259 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 6587 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 3720 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है.

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार कोरोना

संक्रमित मरीजों की आंकड़ा

 

जनपद संक्रमित मरीज (सरकारी लैब) संक्रमित मरीज (प्राइवेट लैब)
अल्मोड़ा 02 08
बागेश्वर 01
चमोली 02
चम्पावत 05
देहरादून 20 13
हरिद्वार 16 26
नैनीताल 45
टिहरी गढ़वाल 08 05
उधमसिंह नगर 106 02
Total 205 54
Grand Total 259

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *