देवभूमि पुलिस को ऐसे ही नही बोलते मित्र पुलिस। अपने अच्छे सामाजिक कार्यो के बदौलत ही देश मे अपना नाम ऊँचा किया है। बीच रास्ते पर नोटों से भरा बटुवा मिलने पर उक्त पर्स के मालिक को थाने में बुलाकर धनराशि सहित पर्स लौटाकर अपना कर्तव्य का पालन किया।
देहरादून :-आज दिनांक 19 मई 2020 को चीता 33 कर्मचारी गणों को विधानसभा रोड गणेश गेस्ट हाउस के सामने रोड पर एक पर्स मिला, जिसमें देखा तो दून यूनिवर्सिटी का पहचान पत्र प्रशांत नेगी पुत्र श्री लीला सिंह नेगी निवासी कुमार गली मायापुरी अजबपुर का पता मिला। पर्स में आवश्यक कागजात, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस व *₹15720* रुपए नगद मिले। उक्त व्यक्ति के पर्स से बैंक की जमा की रसीद में मोबाइल न0 अंकित था, फोन द्वारा संपर्क कर प्रशांत नेगी को थाने पर बुलाकर रुपयों, आवश्यक कागजात सहित पर्स उनके सुपुर्द किया गया। पर्स वापस मिलने पर प्रशांत नेगी द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।