देहरादून की इस यूनिवर्सिटी के 5 छात्रो को शांति भंग के मामले किया गया गिरफ्तार,,
UPES (यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज) के छात्र है के छात्रों को देर रात पुलिस ने किया गिरफ्तार
Dehradun: SSP देहरादून द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुड़दंग मचाकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के दिए गए आदेश के अनुपालन मे चौकी बिधौली क्षेत्र अंतर्गत पांच सुशील के फ्लैट कंडोली से उत्तरांचल पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्र
1- अक्षय कुमार पुत्र श्री अश्विनी कुमार निवासी प्रीतमपुरा थाना सीपी ब्लॉक दिल्ली उम्र 22 वर्ष
2- प्रखर यादव पुत्र रामवीर यादव निवासी महानगर बरेली उम्र 20 वर्ष
3- शिवांग राणा उत्तर कृष्ण सिंह निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
4- अमित यागी पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम पंचायत थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष
5- लक्ष्य चौधरी पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी मालवीय नगर जयपुर राजस्थान 21 वर्ष
को अंतर्गत धारा 151 /107 /116 दंड प्रक्रिया संहिता गिरफ्तार कर न्यायालय पर पेश किया जा रहा है