ऋषिकेश,21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यमंत्री महावीर प्रसाद कुकरेती ने लक्ष्मण झूला स्थित भागीरथी धाम पहुंचकर स्वामी ज्ञानानंद से भेंट वार्ता कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
एवं तत्पश्चात योगाभ्यास के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर योग किया। करोगे योग तो रहोगे निरोग
कार्यक्रम में उपस्थिति निम्मनवत् रही:-
सांसद प्रतिनिधि भरत लाल, मंडल अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा,मीडिया प्रमुख देवेंद्र पयाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिनंदन दुबे, बृजेश चतुर्वेदी, सुरजीत राणा, विवेक भारती, मनोज राणा, दीपक राणा आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।