Uncategorized

ये जो शख्स एक कागज की छोटी सी पर्ची पर लिखते दिख रहे है। जानिए उनके बारे में।

ये जो शख्स एक कागज की छोटी सी पर्ची पर लिखते दिख रहे है। जानिए उनके बारे में।

फ़ोटो साभार गूग्गल

आपको जिस तस्वीर में एकदम आम वस्त्र धारण किए हुए एक छोटे से पेपर के टुकड़े पर कुछ लिखते हुए एक व्यक्ति नजर आ रहे हैं उनके बारे आपको बताता हूं उनका परिचय है कर्नाटक के केमडुआ जिले के डॉक्टर शंकर गौड़ा एमबीबीएस एमडी

इनके पास अपना चेंबर नहीं है यह बताते हैं कि चेंबर बनाने में 3 से 4 लाख लगेंगे जो उनके पास नहीं है इनका अपना घर इनके शहर से कुछ दूर गांव में है जहां छोटे-छोटे दो कमरे हैं यह बताते हैं कि मेरे मरीज इतनी दूर कैसे आएंगे इसलिए मैं खुद सवेरे 8:00 बजे शहर पहुंचकर एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट की दीवार पर बैठकर गरीब मरीजों को देखता हूं

रोजाना इनके पास लगभग 100 से ऊपर मरीज आते हैं जिनकी यह हर प्रकार की जांच करते हैं और इनको सस्ती जेनेरिक दवाइयां लिखते हैं जिससे मरीजों के ऊपर आर्थिक बोझ ना पड़े

सबसे मजेदार बात इन डॉक्टर साहब की यह है कि यह मरीजों से केवल ₹5 फीस लेते हैं जी हां सही पढ़ा आपने केवल ₹5 आज के इस आधुनिक युग में एक एमबीबीएस एमडी डॉक्टर ₹5 मात्र अपनी फीस लेते है । जबकि आज बड़े बड़े डॉक्टर अपनी फीस हज़ारों में लेते है। उनकी पैसे की भूख कभी खत्म नही होती
मरीज मर भी जाय वेंटिलेटर पर रखकर बिल का मीटर घुमाने की खबरे भी आती रहती है। ऐसे में डॉक्टर शंकर गौड़ा जी एक मिसाल है। उनको मेरा सादर नमन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *