सक्षम जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा सक्षम स्थापना दिवस का कार्यक्रम नगरपालिका परिषद पौड़ी के सभागार में जिला अध्यक्ष श्री कपिल रतूड़ी की अध्यक्षता में संम्पन हुआ ।
सक्षम जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा सक्षम स्थापना दिवस का कार्यक्रम नगरपालिका परिषद पौड़ी के सभागार में जिला अध्यक्ष श्री कपिल रतूड़ी की अध्यक्षता में संम्पन हुआ ।
सक्षम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित साधे समारोह में मुख्यातिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी पौड़ी नगर सुश्री वंदना वर्मा, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री यशपाल बेनाम, सक्षम गढ़वाल मंडल संयोजक श्री दिनेश बिष्ट एवं सक्षम के जिलाध्यक्ष श्री कपिल रतूडी ने सयुंक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।
जिला सचिव श्री उमेद चौहान द्वारा संगठन सूक्तम उच्चारण कर कार्यक्रम का संचालन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री वंदना वर्मा ने कहा है कि आज से पूर्व उन्हें सक्षम के उद्देश्यों व कार्य के बारे में जानकारी नही थी , परन्तु सक्षम संगठन जनपद पौड़ी में दिव्यांगों के हितार्थ अनुकरणीय कार्य कर रहा है जिसे देख कर वे बहुत प्रभावित हैं और भविष्य में सक्षम द्वारा दिव्यांगजनों के हित में उनसे जो सहयोग मांगेगे वो सहज रूप से उसका निर्वहन करेंगी । विशिष्ट अथिति नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी श्री यशपाल बेनाम ने कहा कि सक्षम ने जनपद पौड़ी में विशिष्टता के साथ कार्य किया है जिससे दिव्यांगजन लाभान्वित हो रहे हैं और कहा कि सक्षम जनपद में एक जौहरी की भूमिका भी निभा रहा है ।
सक्षम के गढ़वाल मंडल संयोजक श्री दिनेश बिष्ट ने सक्षम के स्थापना से लेकर वर्तमान में चल रहे सांगठनिक कार्यो पर प्रकाश डाला।
सक्षम के जिलाध्यक्ष श्री कपिल रतूडी ने कहा कि जिला सक्षम दिव्यांगों के हितों को लेकर प्रयत्न शील है।
जिला कार्यकारिणी द्वारा पूर्व जिला संयोजक श्री दिनेश बिष्ट को गढ़वाल मण्डल के संयोजक का दायित्व मिलने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित कर हर्ष व्यक्त किया गया ।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी द्वारा कोरोना संक्रमणकाल के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले सुश्री मंजू बलियान, श्री विपुल खंडूड़ी,श्री बृजपाल सिंह व श्री जगनमोहन सिंह( पुलिस विभाग) डॉ पंकज कोहली (स्वस्थ्य विभाग) श्री कांता प्रसाद , श्रीमती अनीता रावत , श्री सत्यपाल सिंह रावत , श्री विमल प्रसाद उनियाल (सामाजिक क्षेत्र ) व श्री विरेन्द्र खंकरियाल (शैक्षिक क्षेत्र) सहित दस लोगों को ‘कोरोना वीर’ सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही तीन दिव्यांग जनों को आर्थिक सहायता भी दी । कार्यकर्म समापन से पूर्व लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
सक्षम स्थापना दिवस के अवसर पर जिला महिला प्रमुख श्रीमती दुर्गा चौहान , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता कंडारी , जिला संपर्क प्रमुख श्रीमती शकुन्तला नयाल , जिला कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र प्रसाद टम्टा , जिला अनुसंधान प्रमुख श्री राकेश गौड़ , जिला एडवोकेसी प्रमुख श्री सुधीर उनियाल , जिला कार्यालय प्रमुख श्री राजेन्द्र सिंह राणा , जिला युवा प्रमुख श्री जसवंत रावत , नगर अध्यक्ष श्रीनगर श्रीमती पिंकी बिष्ट , नगर अध्यक्ष कोट श्री उद्धव भट्ट , नगर अध्यक्ष पौड़ी श्री रोशन रावत , महिला प्रमुख कोट श्रीमती नीलम जुयाल , सह सचिव कोट श्रीमती सुशीला बिष्ट , उपाध्यक्ष कोट ब्लाक श्रीमती मधु देवी , महिला प्रमुख पौड़ी नगर श्रीमती विजय लक्ष्मी , सचिव पौड़ी नगर श्री कांता प्रसाद , सहसचिव श्री प्रमोद रावत , संपर्क प्रमुख पौड़ी नगर डॉ मनबर सिंह , भाजपा कोट मण्डल अध्यक्ष श्री अनिल गुसाईं ,मोहित रावत , गौरव रावत सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।