Uncategorized

पौड़ी क्वारंटीन सेंटर में साँप निकलने से प्रवासियों ने आँगन में बैठकर काटी रात।

पौड़ी जिला बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत  चोरखिंडा मल्ला में एक निजी मकान में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था । जिसमे एक साँप के निकलने से प्रवासियों के हाथ पाऊँ फूल गए। रात भर क्वारंटीन सेण्टर के बाहर आँगन में काटने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर साँप को पकड़ने के बजाय कमरों में धुंवा करने की सलाह देकर चले गये। गॉव चोरखिंडा निवासी बृजपाल सिंह रावत ने बताया कि गांव में प्रशासन ने एक निजी मकान  को क्वारंटीन सेण्टर बनाया था। जहाँ पर प्रदेश से बाहर से आये 25 प्रवासियों को ठहराया  गया था। उन्होंने  बताया कि 1बजे करीब प्रवासी मातवर सिंह जब शौच करने  बाहर आ रहे थे ओर मोबाईल के लाइट  जलाकर चटकनी खोलने लगे तभी  चटकनी के ऊपर एक बड़ा सा साँप बेठे देखकर शोर मचाकर साथीयो को खबर की और किसी तरह सेंटर से बाहर आकर रात भर आँगन में बैठ कर काटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *