चीन का आर्थिक बहिष्कार, अब आएगा राजमा, तुर्की से
चीन का आर्थिक बहिष्कार, अब आएगा राजमा, तुर्की से
जम्मू कश्मीर पहले दुनिया को कोरोना महामारी परोसने व उसके बाद पूर्वी लद्दाख़ में भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों की घुसपैठ से गुस्साए जम्मू के व्यापारी अब चीन को आर्थिक सबक सिखाने के लिये एकजुट हो गए है। जम्मू की सबसे बड़ी अनाज मंडी ने चीन से आने वाले राजमा की बिक्री बन्द कर दी है। लद्दाख में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि रूप में व्यापारियों ने संकल्प लिया है कि वो अब चीन का सामान नही बेचेंगे।