Wednesday, September 18, 2024
Latest:
उत्तराखंडदेहरादून

हरिद्वार में 9 साल का बच्चा हुआ कोरोना संक्रिमत, कुल पॉजिटिव केस हुए 401

देहरादून– कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में एक 9 वर्षीय बालक में कोरोना की पुष्टि हुई है ।जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रिमतो कि संख्या 401 हो गई है । जिस 9 वर्षीय बालक में ये पुष्टि हुई है वह मुम्बई से ट्रेन के जरिये हरिद्वार आया ।

आपको बताते चले कि आज सुबह उत्तराखंड में 51 कोरोना के मामले आये थे. जिसके बाद राज्य में अब कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 401 हो गयी है. उक्त कोरोना संक्रमित की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई है.

स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 01 लोग कोरोना संक्रमित मिला है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 401 हो गयी है. आपको बताते चले कि अभी तक 64 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है.

 

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *