Monday, June 24, 2024
Latest:
HALDWANIUttarakhand Newsदेहरादूनहल्द्वानी

अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग, खण्ड नैनीताल को रू0 50,000 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार।

शिकायतकर्ता ने दिनांक 20.05.2024 को एक शिकायती पत्र सतर्कता अधिष्ठान, सैक्टर हल्द्वानी, नैनीताल कार्यालय में इस आशय से दिया कि वह डी श्रेणी का ठेकेदार है, उसके द्वारा विकास खण्ड कोटाबाग के ग्राम सेलसिया में लघु सिंचाई खण्ड नैनीताल की योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 450 मीटर के दस लाख रूपये लागत के गूल के निर्माण का ठेका लिया था,

निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लघु सिंचाई खण्ड द्वारा दो किस्तों में किये गये भुगतान नौ लाख पचास हजार, जो जी.एस.टी. काटकर आठ लाख रूपये होता है, के भुगतान करने की एवज में कृष्ण सिंह कन्याल द्वारा उक्त आठ लाख का 20 प्रतिशत के रूप में 1,60,000/- रू. रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ती उसके विरूद्द कानूनी कार्यवाही चाहता है।

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 22-05-2024 को कृष्ण सिंह कन्याल, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग, खण्ड नैनीताल को सीजन रिजार्ट कालाढुंगी परिसर से शिकायतकर्ता से रू0 50,000 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *