Uttarakhand Newsऋषिकेश

कांवड़ यात्रा: खोया हुआ मोबाइल लौटाकर दूंन पुलिस ने श्रद्धालु के चेहरे पर लाई मुस्कान।

*कांवड यात्रा के दौरान एक कावडिये का मोबाइल फोन छूट गया था प्राइवेट वाहन में।*

*सीसीटीवी कैमरों की सहायता से वाहन स्वामी का पता कर मोबाइल फोन किया बरामद।*

*कावडियों ने कहा थैंक्यू दून पुलिस।*

*कोतवाली ऋषिकेश*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कावंड मेले में आये सभी श्रद्धालू कॉवडियों की हर संभव सहायता करने हेतु सभी अधीनस्थों को आदेशित किया गया है। आज दिनांक 27-07-24 की प्रातः एक कांवड़ यात्री द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आकर बताया कि कल रात्रि एक डी.सी.एम से लिफ्ट लेकर वह ऋषिकेश तक आया था, जिसमें उसका मोबाइल छूट गया तथा उस मोबाइल में उनका महत्वपूर्ण डाटा तथा आवश्यक कागजातों का बैकअप भी है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल् कावंड यात्री द्वारा बताये गये मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए उक्त वाहन का पता किया, फुटेज से पुलिस टीम को उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त हुआ। जिसकी सहायता से उस वाहन के स्वामी से सम्पर्क किया गया, वाहन स्वामी द्वारा किसी कावड यात्री का मोबाइल फोन उनके वाहन में छूट जाने की बात पुलिस टीम को बताई। जिसके पश्चात वाहन स्वामी द्वारा स्वंय कोतवाली ऋषिकेश आकर उक्त मोबाइल को पुलिस टीम को सौंपा गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया। मोबाइल वापस मिलने पर उक्त कावड यात्री तथा उनके समस्त दल द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *