Uncategorized

द हंस फाउंडेशन हास्पीटल द्वारा यमकेश्वर के ग्राम तिमली छोटी में सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर आयोजन हुआ सम्पन्न,

 

 

रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह नेगी

यमकेश्वर:- द हंस फाउंडेशन हास्पीटल द्वारा यमकेश्वर के ग्राम तिमली छोटी में सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर आयोजन हुआ सम्पन्न,

 

आज द हंस फाउंडेशन हास्पीटल द्वारा समस्त क्षेत्रीय जनता के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवा दी गई और सभी का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराकर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई समस्त लाभार्थियों ने हर्षित मन से द हंस फाउंडेशन हास्पीटल एवं साथ आये सभी चिकित्सक एवं समाजसेवी पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री प्रशांत बडोनी जी एवं साथ में आये समाजसेवी श्री राजेश राणा जी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया कि आपके सहयोग से ग्राम तिमली छोटी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का कार्यक्रम हुआ और जनता को सहयोग एंव सुविधा प्राप्त हो सकी, स्वास्थ्य जांच के दौरान तकरीबन 30 लोगों को द हंस फाउंडेशन हास्पीटल सतपुली के लिए बुलाया गया जिसमें उनकी सम्पूर्ण स्वास्थ्य इलाज निशुल्क होगा साथ ही जाने और ले जाने की सुविधा भी द हंस फाउंडेशन हास्पीटल की रहेगा।

 

जिओ नेटवर्किंग की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासी

जिओ नेटवर्किंग की समस्या से जनता परेशान, यमकेश्वर के ग्राम सभा तिमली बड़ी, जिओ नेटवर्क न होने से समस्त ग्रामवासी परेशान है, तकरीबन 4,5, दिन से ग्राम सभा तिमली बड़ी में जिओ मोबाइल नेटवर्क नहीं है जिससे समस्त जिओ मोबाइल उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *