Uncategorized

कई गम्भीर दुर्घटनाओं के जिम्मेदार चीनी मांझे की बड़ी खेफ आई पुलिस की पकड़ में।

रूड़की में सिविल लाइन पुलिस ने की कार्रवाई
रुड़की। जैसे-जैसे बसंत पंचमी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही पतंग की डोर नामक चाइनीज मांझा चोरी छिपके बाजार में बिकने लगता है। पतंग के शौकीन पतंग काटने को लेकर प्रतिबंध चाइनीज मांझा को चोरी छुपे खरीदते हैं जिसके चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इसी के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने आलोक के गोदाम पर छापा मारा। इस छापामार करवाई में चाइनीज मांझा बरामद हुआ है।
सोमवार की दोपहर सिविल लाइन कोतवाल आरके सकलानी ने टीम के साथ पंचायती धर्मशाला के बराबर में आलोक के गोदाम पर छापा मारा। इस छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को चाइनीज मांझा बरामद हुआ है। पुलिस टीम ने बरामद चाइनीस मांझे को जप्त कर कोतवाली ले आई। बताया गया है कि गोदाम स्वामी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दे कि चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है, क्योंकि यह मांझा इतना डेंजर है कि यदि आप इसे हाथों से तोड़ना चाहे तो टूट नहीं पाएगा बल्कि आपके हाथ को ही काट देगा। इस चाइनीज मांझा की चपेट में आकर कई राहगीर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और कई की जान भी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार मुनाफा कमाने के चक्कर में चोरी छिपे इस प्रतिबंध चाइनीज मांझा को बेचते हैं। इन्हीं के खिलाफ एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने जिले की पुलिस को उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *