देहरादून

चारधाम यात्रा के दौरान अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुगण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।

 

 

देहरादून, दिनांक 06 जून 2022

चारधाम यात्रा के लिए संचलित राज्य कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक चारधाम यात्रा मार्गों पर स्थित स्वास्थ्य इकाईयों में 80932 श्रद्धालुओं द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया गया है, जबकि 5840 श्रद्धालुओं को आपातस्थिति में चिकित्सकीय सहायता देकर उनकी जीवन रक्षा की गयी है। यात्रा के दौरान 411 घायल व्यक्तियों को आवश्यकीय उपचार दिया गया है और 375 श्रद्धालुओं को एम्बुलेंस से तथा 31 को हैली एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेन्टर पर रैफर किया गया है।

संबंधित आवश्यकता के अनुसार अपडेट किया गया है ताकि यात्रियों को नजदीकी चिकित्स केन्द्र की जानकारी एवं वहां पर उपलब्ध सुविधाओं तक पहुंचने में सरलता हो सके।

चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग अब उन सभी यात्रियों के साथ निरन्तर सम्पर्क में रहेगा, जिन्हें हैल्थ • स्क्रीनिंग के उपरान्त विषम स्वास्थ्य परिस्थितियों के अन्तर्गत स्वयं के जोखिम पर उनसे अण्डरटेकिंग प्राप्त कर आगे की यात्रा की अनुमति दी गयी है।

स्वास्थ्य विभाग 104 हैल्पलाईन के माध्यम से इन सभी यात्रियों के साथ सम्पर्क स्थापित कर सकेगा, ताकि

यात्रा के दौरान स्वास्थ्य स्वराब होने पर श्रद्धालुगण 104 हैल्पलाईन के माध्यम से राज्य कंट्रोल रूम पर सम्पर्क कर

त्वरित चिकित्सकीय सहायता ले सकेंगे और संकट में आने पर श्रद्धालुओं की जीवनरक्षा हो पायेगी।

स्वास्थ्य सचिव श्रीमती राधिका झा ने यात्रा से संबंधित सभी जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हैल्थ स्क्रीनिंग केन्द्रों पर उन सभी यात्रियों का विवरण / सूची तैयार कर ली जाय, जिनसे अण्डरटेकिंग ली जा रही है और इस सूची को राज्य मुख्यालय पर उपलब्ध करा दी जाय ताकि 104 हैल्पलाईन के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में श्रद्धालुओं की त्वरित सहायता की जा सके और उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंचने में मदद की जा सके।

ऐसे यात्रियों, जिन्हें स्वयं के जोखिम पर अण्डरटेकिंग प्राप्त कर आगे की यात्रा की अनुमति दी गयी है,

को हेल्थ स्क्रीनिंग के दौरान सलाह भी दी जा रही है कि यदि यात्रा के दौरान स्वास्थ्य खराब होता है, तो तुरन्त 104

हैल्पलाईन के माध्यम से चिकित्सकीय सहायता के लिए सूचित करें, ताकि उन्हें तुरन्त रेस्क्यू किया जा सके।

ज्ञातव्य है कि चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित सनी धामों के लिए 09 स्थानों पर हैल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है,

जहां पर यात्र आरम्भ होने से आज तक 233286 श्रद्धालुओं की हेल्थ स्क्रीनिंग की गयी है, जबकि 2346 यात्रियों से अण्डरटेकिंग प्राप्त कर उन्हें स्वयं के जोखिम पर अग्रिम यात्रा की अनुमति दी गयी है। सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि ऐसे सभी यात्रियों की ट्रेकिंग की जानी आवश्यक है ताकि उन्हें यात्रा के दौरान

किसी भी प्रकार की विपरीत स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ता है, तो 104 हैल्पलाईन पर वह सम्पर्क कर सकेंगे और उन्हें त्वरित विकित्सकीय सहायता देकर उनकी जीवन रक्षा की जा सकेगी। दिये गये निर्देशों के बाद सभी जनपदों से अण्डरटेकिंग प्राप्त यात्रियों की सूची 104 हैल्पलाईन के पास उपलब्ध रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की कॉल प्राप्त होने पर संबंधित श्रद्धालु को उसकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार रेस्क्यू कर त्वरित उपचार दिया जा सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *