*सट्टा लगाता एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे* *अर्जुन सिंह भण्डारी*
सहसपुर-: जनपद में आपराधिक गतिविधयों में लिप्त अपराधियों पर लगाम लगाने को पुलिस लगातार समस्त जनपद में सक्रियता से कार्य कर रही है।जिस क्रम में थाना सहसपुर प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
कल थाना परिसीमा अंतर्गत चौकी धर्मावाला पुलिस टीम द्वारा कल देर शाम क्षेत्र में गश्त के दौरान एक अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम माजरी थाना सहसपुर,जनपद देहरादून को सट्टा लगाते हुए शिमला बाईपास रोड स्थित मेदिनीपुर से गिरफ्तार किया।पुलिस ने अभियुक्त के पास से मौके से 26 हज़ार सत्तर रुपये,व कुछ पर्चियां भी बरामद की है। पुलिस द्वारा अभियुक्त पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर खबर लिखने तक उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया था।