*विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फरार अभियुक्त गिरफ्तार* *अर्जुन सिंह भंडारी*
देहरादून-: विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी कंपनी खोल जनपद देहरादून के कई युवाओं से लाखों की ठगी कर फरार होने वाले एक मामले में परसो मध्यरात्रि एस0आई0एस0 शाखा व एस0ओ0जी0 की टीम ने संयुक्त आपरेशन के तहत दोनों अभियुक्तों को उत्तर प्रदेश के अमरोहा और मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि बीते वर्ष थाना डालनवाला में 19 युवकों द्वारा राजपुर रोड स्थित मीडो प्लाजा में ए0एस0 इंटरनेशनल टूर एंड ट्रेवल्स नाम की एक कंपनी के सन्दीप सिंह और अंकित सिंह द्वारा विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर उन लोगों से ढाई से साढ़े चार लाख रुपये लेने की शिकायत दर्ज करवाई। उनके अनुसार उस दोनो द्वारा उन सभी युवकों को विदेश भेजने के नाम पर पैसे लेने की बात बताई गई जिसमें से कुछ युवाओं से उन लोगों द्वारा उनके पासपोर्ट भी लिए गए है।वादीगणों की शिकायत पर थाना डालनवाला द्वारा ए0एस0 इंटरनेशनल टूर एंड ट्रेवल्स के ऑफिस पर छापा मारा तो पुलिस को वहां ताला लगा हुआ मिला। पुलिस द्वारा अभियुक्तों को फ़ोन करने पर उनके फ़ोन बंद मिले, जिससे पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों के उस कम्पनी के फर्जी तौर पर युवाओं के साथ ठगी कर चंपत होने का मामला मान अभियुक्तों के खिलाफ थाना डालनवाला में ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में सन्दीप और अंकित द्वारा फर्जी डोकोमेंट से पेन कार्ड औऱ देहरादून में फर्जी नाम व पते से अपने अपने पहचान पत्र बनाये जाने का खुलासा किया जिसके आधार पर उनके द्वारा फर्जी नाम पते के मोबाइल सिम और बैंक में अकाउंट खुलवाए गए और मिडो प्लाजा राजपुर रोड पर किराये का ऑफिस लेकर कंपनी खोली गई। पुलिस के अनुसार उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा फेसबुक और विज्ञापन के माध्यम से विदेश में नौकरी का प्रचार प्रसार किया गया था जिसको देख कर उत्तराखंड, पंजाब ,हरियाणा ,जम्मू आदि कई स्थानों के करीब 19 लड़कों ने इन लोगो से सम्पर्क किया और इनकी बातों पर आकर इनको लाखों रुपये विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर दे दिए। जिसके बाद इन युवाओं से लाखो रुपये प्राप्त करने के बाद दोनों अभियुक्त अपने फोन बंद कर मय स्टाफ यहाँ से फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एस0आई0एस0 शाखा को इसकी जांच सौपीं गयी जिसके बाद एस0आई0एस0 व एस0ओ0जी 0 की टीम द्वारा संयुक्त सर्च अभियान के तहत फरार अभियुक्तों के संबंध में जानकारी को मुखबिरी तंत्रों की सहायता से बीती 20 की मध्य रात्रि को अभियुक्त संदीप सिंह व अंकित को अमरोहा व मुरादाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
*फर्जी थे नाम*
पुलिस के अनुसार अभियुक्त संदीप सिंह व अंकित द्वारा फर्जी पते व पहचान पत्र के आधार पर देहरादून में ए0एस0 इंटरनेशनल टूर एंड ट्रेवल्स खोला गया था जिनके असल नाम (1) संदीप सिंह उर्फ संजीव सिंह(32) पुत्र नरदेव सिंह नि0 ग्राम रसूलपुर माफी पोस्ट फन्देरी थाना मंडी धनोरा जिला अमरोहा,उ0प्र0
(2)अंकित सिंह उर्फ आशीष कुमार(35) पुत्र थान सिंह नि0 ग्राम जगुवा खुर्द थाना रजबपुर जिला अमरोहा उ0प्र0